मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए आपके मोबाइल फोन में कुछ एडिटिंग अप्प्स का होना आवश्यक है । और आपके पास पेमेंट देने का एक विकल्प होना चाहिए जैसे debit card , cradit card , atm card , net banking , etc
वो App लगभग सभी के मोबाइल फोन में होता है स्कैनर scanner app , अगर आपके फोन में नही है तो download क्लिक करें ।
वो App लगभग सभी के मोबाइल फोन में होता है स्कैनर scanner app , अगर आपके फोन में नही है तो download क्लिक करें ।
अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फ़ोटो और सिग्नेचर, और आधार कार्ड को स्कैन कर लेना है ।
अब तक हमने फ़ोटो , सिग्नेचर और आधार कार्ड स्कैन कर लिया है ।
अब आगे क्या करें
अब scanned पासपोर्ट साइज फ़ोटो और सिग्नेचर को resize करने की बारी है ।
अब आधार कार्ड के दोनों साइड की स्कैन्ड इमेज की पीडीएफ फाइल बनाते हैं ।
पैन कार्ड बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट
यह वेबसाइट कुछ इस प्रकार दिखाई देती हैं ।
अब ऊपर दिए तीन डॉट में क्लिक करके डेस्कटॉप site box में क्लिक कर देते हैं ,
अब आपके मोबाइल का क्रोम डेस्कटॉप मोड पर रन कर रहा है । जो सेम टू सेम कंप्यूटर क्रोम जैसे हो गया है।
अब सबसे पहले Application Type select करते हैं ।
यहाँ तीन प्रकार के आवेदन दिखाई दे रहे हैं ,
मैं नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा हूँ और मैं इंडिया में रहता हूँ तो मैं New Pan -Indian Citizen (Form 49A) चुनता हूँ ।
आप अपने according चुन लें।
अब Category चुनना होगा , मैं अपने लिए आवेदन कर रहा हूँ तो मैं Individual चुनूँगा ,
मेरे कहने का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति के पैन कार्ड के लिए Individual सेलेक्ट करते हैं । आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लें।
अब Tile में मैं Shri चुन रहा हूँ यह Tile पैन कार्ड में नही लिखा जाता है ।
आप अपना Last Name , First Name और Middel Name ध्यान पूर्वक पढ़ कर भर लें।
अब बची हुई जानकारी जैसे Date of birth , Email , aur Mobile Number भर ले।
( मोबाइल नम्बर वही होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक है ।
( मोबाइल नम्बर वही होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक है ।
अब निचे दिया गया Captcha Code भरकर submit करें ।
कुछ इस प्रकार की स्क्रीन खुलती है ।
यहाँ से प्राप्त Tocken Number को नोट कर लेते है और Continue with Pan Application form पर क्लिक कर देते हैं ।
अब अगली खिड़की खुलती है ।
यहां Pan कार्ड एप्पलीकेशन को जमा करने के तीन विधियां है ।
1. Submit Digitally Through e-Kyc & e- Sign Click krke padh sake hai.
2. Submit Scanned images Through e-sign
3. Forward Application Document Physically
यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो इन्हें क्लिक करके पढ़ ले।
अब माँगी गई जानकारी सही से पढ़कर भर लें मेरे हिसाब से आपको इसमे कोई समस्या नही होगी , यदि कोई समस्या हो तो कमेन्ट कर दे , । और Next बटन पर क्लिक करें ।
सबसे पहले Save data बटन दबा लेते हैं और यह हर स्टेप पूरा करने के साथ दबा ले ।
अब यहां Source of income चुनते हैं और फिर अपना Communication Adress भरते हैं ।
यहाँ Telephone और emai जांच लेते हैं और Next पर क्लिक कर देते हैं
अब यहां Area Code , Ao type ,Range Code aur Ao number भरना होता है । इसके लिए नीचे दी गई खिड़की में Indian Citizen , State aur District सेलेक्ट करते है । हमारे एरिया के सारे कोड प्रदर्शित होते हैं । अपना सही Code की बटन दबा दें , ऊपर की पूरी जानकारी ऑटोमैटिक भर जाएगी ।
और next पर क्लिक करते है ।