2019 के सभी पुरस्कार और सम्मान – All awards and respect for 2019

28 वाँ सरस्वती सम्मान:

10 अप्रैल  2019 को प्रसिद्ध तेलुगू कवि डॉ शिवा रेड्डी को वर्ष  2018 के 28वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया । उन्हें यह सम्मान उनके काव्य संग्रह ‘ पक्की ओत्तिगिलिते ‘ ( Pakki Ottigilite ) के लिए दिया जाएगा । इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2016 में हुआ था । 

प्रित्जकर पुरस्कार 2019:

 5 मार्च 2019 को जापान के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित  प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार  ( Pritzker Architecture Prize ) प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है । यह आर्किटेक्चर के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है । इसे ‘ आर्किटेक्चर का नोबेल ‘ भी कहा जाता है । पुरस्कार स्वरूप उन्हें 1 लाख डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी ।
 रेमन मैग्सेस पुरस्कार 2019:
 2 अगस्त  2019 को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019  के विजेताओं की घोषणा की गई । इस वर्ष यह पुरस्कार 1 भारतीय सहित कुल 5 व्यक्तियों को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया । जो इस प्रकार हैं
 ( i ) रवीश कुमार ( भारत )
 ( ii ) रेमुंडो पुनजाते केयाबयाब ( Raymunde Punjante Cayabyab ) फिलीपींस 
( iii ) किम जोंग की ( Kim Jong Ki ) ( दक्षिण कोरिया ) 
( iv ) को स्वे विन ( Ko Swe Win ) ( म्यांमार )
 (v) अंखाना नीलपायजीत ( Angkhana Neelapaijit )( थाईलैंड ) .
मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार 
हार्मोनी फाउंडेशन द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक न्याय के लिए वर्ष 2017 का मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रियंका को यह पुरस्कार सामाजिक मुद्दों को दिए समर्थन के कारण दिया गया ।
 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2018 
3 मई 2018 को राष्ट्रीय फिल्मो में सर्वोच्च 49 वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपरांत प्रदान किया गया । भारत में सिनेमा के क्षेत्र में समग्र योगदान के लिए दिए जाने वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार है । इस पुरस्कार के तहत स्वर्ण कमल के साथ 10 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है । गतवर्ष 48 वाँ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता कसीनयूनी विश्वनाथ को प्रदान किया गया था । 
नोबल पुरस्कार 2018 
1 . चिकित्सा विज्ञान नकारात्मक प्रतिरक्षा विनियमन के नियंत्रण से कैंसर थेरिपी की खोज हेतु अमेरिकी वैज्ञानिक जेम्स पी० एलिसन ( James P . Allison ) एवं जापानी वैज्ञानिक तासुकू होंजो ( Tasuku Honjo ) को । 
2 . भौतिक विज्ञान लेजर फिजिक्स में अभूतपूर्व अविष्कार हेतु अमेरिकी वैज्ञानिक आर्थर एशिकन ( Arthur Askin ) , फ्रांसिसी वैज्ञानिक गेरार्ड मौरो ( Gerard Mourou ) एवं कनाडा की महिला विज्ञानिक डोना स्ट्रिकलैण्ड ( Donna Strickland ) को । 
3 . रसायन विज्ञान अमेरिका महिला वैज्ञानिक फ्रांसिस आरनॉल्ड ( Frances Arnold ) को “ एनजाइमो ” के निर्देशित विकास के लिए तथा अमेरिकी वैज्ञानिक जॉर्ज पी० स्मिथ एवं ब्रिटिश वैज्ञानिक सर ग्रेगरी पी० विंटर को ” पेप्टाइडस और एण्टीबॉयोडीज के फेज डिस्प्ले के लिए ” । 
4 . शांति यौन हिंसा को युद्ध या सशस्त्र संघर्ष के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत कांगो के गायनकालॉजिस्ट डेनिस मुकवेगे एवं इराक के यजीदी समुदाय की नादिया मुराद को । 
5 . अर्थशास्त्र अमेरिकी अर्थशास्त्रियों विलियम डी० नोडहॉस ( William D . Nordhaus ) को दीर्धकालिक समष्टि आर्थिक विश्लेषण में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को शामिल करने हेतु एवं पॉल एम० रोमर ( Paul M . Romer ) को दीर्ध कालीन आर्थिक विश्लेषण में तकनिकी नवाचारो को एकीकृत करने हेतु ।
फीफा फुटबॉल अवार्ड्स 2018

फुटबॉल की सर्वोच्च नियामक संस्था ( FIFA ) के वार्षिक “ द बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड – 2018 का वितरण लंदन में 24 दिसंबर  2018 को संपन्न हुआ ।
• प्रमुख पुरस्कार प्राप्तकरता निम्नवत रहे । 
• सर्वप्रथम फुटबोलर ऑफ़ द इयर – लुका मोर्डिक ( क्रोएशिया ) . 
• सर्वप्रथम महोला फुटबोलर ऑफ़ द इयर – मार्टा ( ब्राजील ) 
• सर्वप्रथम कोच ( पुरुष टीम ) – दिदिएयर डेस्वैम्स ( फ्रांस ) 
• सर्वप्रथम कोच ( महिला टीम ) – रेनाल्ड पेड्रोस ( लियोन , फ्रांस ) . • सर्वप्रथम गोल कीपर – थिबाउट कोर्टोइस ( बेल्जियम )
• पहला गांधी – मंडेला शांति पुरस्कार – 2019
11 जुलाई 2019 को नई दिल्ली में पहला गांधीमंडेला शांति पुरस्कार 2019 की घोषणा की गई । 
यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रदान किया गया 
( i ) सामाजिक प्रभाव के लिए : डॉ . अच्युता सामंता , संस्थापक , केआईआईटी और कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ( KISS ) 
( ii ) पर्यावरण के लिए : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और – उमहेंद्र मोदी को । 
 ( iii ) युवा सामाजिक परिवर्तन के लिएमें हापुड़ जिले के एक्शन इंडिया संस्था के शबाना खान . P. U. स्नेहा और सुमन को । 
इसके अलावा वियतनामी बौद्ध भिक्षु और शांति , कार्यकर्ता थिक न्हात हन ( Thich Nhat Hanh ) को ‘ गांधी मंडेला पीस मेडल ‘ से सम्मानित करने की घोषणा की गई । 
मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया – 2019 

27 जून  2019 को भारतीय मूल की प्रिया सेराव ) Priya Serrao ) ने ‘ मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया , 2019 का खिताब जीता । अब वह ‘ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी पेश करेंगी । प्रिया सेराव का जन्म कर्नाटक में हुआ ( भारत ) था ।

पहला जोर्ज एच० डब्ल्यू बुश पुरस्कार – 2019 
12 जून 2019 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को पहले जॉर्ज एचबुश पुरस्कार से सम्मानित डब्ल्यू . किया जाएगा । 
उन्हें अमेरिका और चीन के बीच प्रगाढ संबंधो में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा ।
यह पुरस्कार जॉर्ज एचचाइना रिलेशंस द्वारा प्रदान किया जाता है । बुश फाउंडेशन फॉर यूएस . डब्ल्यू . यह पुरस्कार उन लोगों के लिए है जिन्होंने अमेरिका और चीन के बीच सकारात्मक तथा पारस्परिक लाभकारी संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो । 
सासाकावा पुरस्कार – 2019 
16 मई  2019 को संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिमने प्रधानमंत्री के अतिरिक्त ( यूएनडीआरआर ) न्यूनीकरण कार्यालय प्रमोद कुमार मिश्रा को सासाकावा पुरस्कार प्रधान सचिव डॉ 2019 से सम्मानित किया । यह पुरस्कार उन्हें आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए प्रदान किया गया है । जिनेवा में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर वैश्विक मंच ( GPDRR – Global Plat Form For Disaster Risk Reduction ) – 2019 के 6वें सत्र के दौरान इस पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा की गई । 

 वैश्विक शिक्षक पुरस्कार – 2019
 23 मार्च 2019 को वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले वैश्विक शिक्षक पुरस्कार ( Global Teacher Prize ) 2019 की घोषणा दुबई में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन स्किल फोरम में की गई । ( यूएई ) इस वर्ष यह पुरस्कार केन्या के विज्ञान शिक्षक पीटर तबीची ) Peter Tabichi ) को प्रदान किया जाएगा । इस पुरस्कार के तहत उन्हें 1 मिलियन डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाएगी । ज्ञातव्य है कि यह पुरस्कार विश्व भर के गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्थापित गैरलाभकारी – संगठन वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है ।
 एबेल पुरस्कार – 2019 
19 मार्च 2019 को द नार्वेजियन अकादमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार की घोषणा की । वर्ष 2019 का एबेल पुरस्कार अमेरिकी गणितज्ञ कैरन उहलेनबेक ( Karen Uhlenbeck ) को प्रदान किया जाएगा । वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली महिला हैं । उन्हें यह पुरस्कार ज्यामितिक विश्लेषण के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाएगा । 

रेड इंक पुरस्कार – 2019 

जून  2019 को ‘ द ट्रिब्यून न्यूज सर्विस ‘ की रचना खैरा को ‘ जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर  2019 के लिए रेड इंक पुरस्कार प्रदान किया गया । यह पुरस्कार उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और आधार डेटा कैश के कामकाज के खुलासे के लिए
Sharing Is Caring:

Hello friends, I am Ashok Nayak, the Author & Founder of this website blog, I have completed my post-graduation (M.sc mathematics) in 2022 from Madhya Pradesh. I enjoy learning and teaching things related to new education and technology. I request you to keep supporting us like this and we will keep providing new information for you. #We Support DIGITAL INDIA.

Leave a Comment