प्रमुख वैज्ञानिक और उसके अविष्कार / खोज क्विज ( Leading Scientist and His Inventions / Discovery Quiz)

Ashok Nayak
0

Hello दोस्तों ,आज के इस पोस्ट में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख वैज्ञानिक और उसके अविष्कार / खोजों को अच्छे से describe कर रहे हैं। आशा है  यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी । तो पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें ।

Click Here For reading In English

प्रमुख वैज्ञानिक और उसके अविष्कार / खोज क्विज ( Leading Scientist and His Inventions / Discovery Quiz)

www.variousinfo.co.in

प्रमुख वैज्ञानिक और उसके अविष्कार 

प्रमुख वैज्ञानिक और उसके अविष्कार निम्लिखित हैं 

विलियम हार्वे ( 1578 - 1657 ) - ये ब्रिटिश डॉक्टर थे जिन्होंने ' रक्त परिवहन ' की खोज की थी तथा कार्यिकी एवं भूणिकी का प्रयोगात्मक अध्ययन किया था ।

हेनरी बेकुरल ( 1852 - 1908 ) - ये फ्रांसीसी वैज्ञानिक थे । इन्होंने रेडियोऐक्टिविटी तथा गामा किरणों की खोज की थी । 

नील बोहर ( 1885 - 1962 ) - ये डेनमार्क के वैज्ञानिक थे जिन्होंने परमाणु की संरचना का मॉडल प्रतिपादित किया था । इन्हें 1922 में नोबेल पुरस्कार मिला था । 

जगदीशचन्द्र बोस ( 1858 - 1937 ) - प्रसिद्ध भौतिकी विज्ञानी , जिन्होंने मारकोनी से भी पहले बेतार - प्रणाली का प्रदर्शन किया था । उन्होंने वनस्पतियों की संवेदनशीलता पर अनेक आश्चर्यजनक प्रदर्शन किए । इन्होंने ' बोस इन्स्टीट्यूट ' की स्थापना की थी । इन्होंने क्रेस्कोग्राफ नामक यंत्र का भी आविष्कार किया था ।

चन्द्रशेखर बेंकट रमन ( 1888 - 1970 ) - रमन प्रभाव के लिए 1930 में भौतिकी के क्षेत्र में ' नोबेल पुरस्कार ' इन्हें प्राप्त हुआ था । उनके द्वारा ' रमन प्रभाव ' 28 फरवरी को आविष्कृत हुआ था , जिसके महत्त्व को देखते हुए प्रतिवर्ष 28 फरवरी को भारत में ' राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ' मनाया जाता है । 1954 में उन्हें ' भारत रत्न ' तथा 1958 में ' लेनिन शांति पुरस्कार ' सम्मान से भी विभूषित किया गया ।

हेनरी कैवेण्डिश ( 1731 - 1810 ) - ये ब्रिटिश वैज्ञानिक थे जिन्होंने हाइड्रोजन को तत्व के रूप में खोज की ।

चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन ( 1809 - 1882 ) - ये ब्रिटिश वैज्ञानिक थे । इनकी पुस्तक ' दि ऑरिजिन ऑफ स्पेसीज ' में विकास का सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है । प्राकृतिक वरण ( नेचुरल सेलेक्शन ) का नियम इनके द्वारा ही प्रतिपादित किया गया था । 

अल्बर्ट आइन्स्टीन ( 1879 - 1955 ) - ये यहूदी मूल के जर्मन वैज्ञानिक थे जो बाद में अमेरिका में जाकर बस गए थे । इन्होंने 1933 में सापेक्षिकता के सिद्धांत ( E = mc ' ) का प्रतिपादन किया है । इन्होंने प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या भी की । जिसके लिए इन्हें नोबेल पुरस्कार मिला ।

जेम्स चैडविक ( 1891 - 1974 ) - ये ब्रिटिश वैज्ञानिक थे जिन्होंने 1932 ई . में परमाणु की रचना में विद्युत आवेश रहित परमाणु कण ' न्यूट्रॉन ' की खोज की । 

कॉपरनिकस ( 1473 - 1543 ) - ये पोलैण्ड के खगोल शास्त्री थे जिन्होंने सबसे पहले बताया कि ' पृथ्वी स्थिर नहीं है और सूर्य के चारों ओर घूमती है ।

मैडम मैरी क्यूरी ( 1867 - 1934 ) - ये पोलैण्ड की वैज्ञानिक थी । बाद में फ्रांस की नागरिकता ग्रहण कर ली । इन्होंने रेडियम की खोज की थी । इन्हें दो बार 1903 ई . व 1911 ई० में नोबेल पुरस्कार मिला था । 

बीरबल साहनी ( 1891 - 1949 ) - प्रसिद्ध वनस्पतिज्ञ , इन्होंने अपने विस्तृत अनुसंधान क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ ' फर्नो की सजातीयता और संरचना ' पर निर्णायक खोज कार्य किया । 

मेघनाद साहा ( 1893 - 1956 ) - भौतिकी के विश्व प्रसिद्ध विद्वान थे । मात्र 30 वर्ष की आयु में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुये । तापीय आयनन सिद्धांत एवं थर्मोडायनेमिक्स में इनके महत्त्वपूर्ण अनुसंधान है । उनकी अनुपम कृति है - ' द हिस्ट्री ऑफ हिन्दू साइंस ' ।

डॉ . सलीम अली ( 1897 - 1987 ) - ये प्रसिद्ध प्रकृति विज्ञानी एवं पक्षी विशेषज्ञ थे । इन्हें भारत का ' बर्डसमैन ' भी कहते है । इन्हें 1976 में पद्म विभूषण तथा 1983 में ' वन्य प्राणी संरक्षक ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

डॉ . होमी जहाँगीर भाभा ( 1909 - 1966 ) - भारत में 1948 ई. में गठित ' परमाणु उर्जा आयोग ' के अध्यक्ष होमी जहाँगीर भाभा थे । वे परमाणु अनुसंधान केन्द्र ( बाद में भाभा अनुसंधान केन्द्र ) के संस्थापक थे । वे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित प्रथम ' परमणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग ' अधिवेशन के भी अध्यक्ष रहे थे । वे टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ फण्डामेण्टल रिसर्च ( FIFR ) के भी पहले निदेशक थे । 

सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर ( 1910 - 1995 ) - भारतीय मूल के इस अमेरिकी वैज्ञानिक ने तारों के सम्बंध में अनेक उल्लेखनीय अनुसंधान किए । 1983 में इन्हें विलियम फाउलर के साथ भौतिकी का ' नोबेल पुरस्कार ' संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । सूर्य के द्रव्यमान के 1.4 गुने द्रव्यमान को ' चन्द्रशेखर सीमा ' कहते है ।

हरगोविन्द खुराना ( 1992 ) - इन्होंने आनुवंशिकी में प्रोटीन - संश्लेषण पर अत्यन्त उल्लेखनीय अनुसंधान किए और ' आनुवंशिकी कोड ' की खोज की । 1968 में इन्हें अपने अमेरिकी सहकर्मियों के साथ चिकित्सा विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ । सतीश धवन - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( ISRO - बंगलौर में स्थित ) के भूतपूर्व अध्यक्ष थे । इनके अथक प्रयास से आर्यभट्ट , रोहिणी तथा एप्पल जैसे उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किये गये । इन्होंने सुपरसोनिक एवं ट्रांससोनिक बिन्ट टनल के निर्माण में योगदान दिया ।

विक्रम सारा भाई ( 1919 - 1971 ) - सुप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक विक्रम साराभाई परमाणु ऊर्जा आयोग एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष भी रहे थे । फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री ( अहमदाबाद ) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना में इनका अहम योगदान रहा ।

जॉन डाल्टन ( 1776 - 1844 ) - ये ब्रिटिश वैज्ञानिक थे । इन्होंने परमाणु के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था । ' गुणित अनुपात ' का नियम भी इन्होंने ही प्रतिपादित किया था । 

अलेक्जैण्डर फ्लेमिंग ( 1881 - 1955 ) - ये ब्रिटिश बैक्टीरियोलोजिस्ट थे , जिन्होंने लाइसोजाइम तथा पेनीसिलिन की खोज की थी । 

गैलीलियों ( 1564 - 1642 ) - ये इटली के वैज्ञानिक थे जिन्होंने टेलीस्कोप का निर्माण किया था और ' कॉपरनिकस की थ्योरी ' का समर्थन दिया था और गति के जड़त्व नियम प्रतिपादन किया था ।

एडवर्ड जेनर ( 1749 - 1823 ) - ये इंगलिश डॉक्टर थे जिन्होंने चेचक के टीके का खोज किया था ।

जोसेफ लिस्टर ( 1827 - 1912 ) - ये ब्रिटिश सर्जन थे और इन्होंने ऐण्टिसेप्टिक सर्जरी का सूत्रपात किया था । 

जोसेफ प्रीस्टले ( 1733 - 1804 ) - ये ब्रिटिश रसायनशास्त्री थे जिन्होंने ऑक्सीजन की खोज की और गैसों को एकत्रित करने की विधि का विकास किया ।

डब्ल्यू . सी . सैन्टजन ( 1845 - 1923 ) - ये जर्मन वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक्स - रे की खोज की थी , अत : एक्स - किरणों की रौन्टजन रेज भी कहते है । 

रॉबर्ट हुक ( 1635 - 1703 ) - इन्होंने सर्वप्रथम मृत पादप ऊतक में कोशिकाएँ देखीं और सन् 1665 में इन्हें ' Cells ' की संज्ञा दी । इन्होंने पदार्थों की प्रत्यास्थता का भी अध्ययन किया । 

अर्नेस्ट रदरफोर्ड ( 1871 - 1937 ) - ये स्कॉटलैण्ड के वैज्ञानिक थे जिन्होंने 1911 ई० में परमाणु के नाभिक की खोज की थी ।

आर्यभट्ट ( 476 - 520 ) - प्राचीन भारत के प्रसिद्ध खगोलज्ञ एवं गणितज्ञ थे , जिनकी रचना ' आर्यभट्टीय ' कहलाती है । इन्होंने गणित एवं खगोल में कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए । सबसे पहले तो इन्होंने यह बताया कि ' पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती हुई सूर्य की परिक्रमा करती है ।

Download PDF


QUIZ 

1 . द हिस्ट्री ऑफ हिन्दु साइन्स ' किसकी अनुपम कृति है - 

( A ) बीरबल साहनी 

( B ) सलीम अली 

( C ) सतीश धवन 

( D ) मेघनाद शाहा

Ans: ( D ) मेघनाद शाहा


2 . चेचक के टीके की खोज किसने की थी 

( A ) जोसेफ लिस्टर 

( B ) विलियम हार्वे 

( C ) एडवर्ड जेनर 

( D ) जोसेफ प्रिस्टले

Ans: ( C ) एडवर्ड जेनर


3 . किसने बताया - ' पृथ्वी अपने अक्ष पर - घूमती हुई सूर्य की परिक्रमा करती है । ' 

( A ) आर्यभट्ट 

( B ) रॉबर्ट हुक 

( C ) चार्ल्स डार्विन 

( D ) गैलीलियो 

Ans: ( A ) आर्यभट्ट


4 . न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी - 

(A ) जेम्स चैडविक 

( B ) न्यूटन 

( C ) रदरफोर्ड 

( D ) आइन्स्टीन

Ans: (A ) जेम्स चैडविक


5 . परमाणु के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था - 

( A ) जॉन मेण्डल 

( B ) जॉन डाल्टन 

( C ) कॉपरनिक्स 

( D ) रदरफोर्ड

Ans: ( B ) जॉन डाल्टन


6 . ' द ऑरिजिन ऑफ स्पेसीज ' किनकी रचना है

( A ) चार्ल्स डार्विन 

( B ) रदरफोर्ड 

( C ) मैडम क्यूरी 

( D ) जेम्स चैडविक

Ans: ( A ) चार्ल्स डार्विन


7 . ' राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ' कब मनाया जाता है - 

( A ) 20 फरवरी 

( B ) 28 जनवरी 

( C ) 31 मार्च 

( D ) 28 फरवरी

Ans: ( D ) 28 फरवरी


8 . ' हाइड्रोजन ' को तत्व के रूप में खोज किसने की

( A ) नील बोहर 

( B ) ग्रेगरी मेण्डल 

( C ) हेनरी कैवेण्डिश 

( D ) हेनरी बेकुरल

Ans: ( C ) हेनरी कैवेण्डिश


9 . ' रक्त परिवहन ' की खोज किसने की थी 

( A ) विलियम हार्वे 

( B ) जोसेफ आस्पडीन 

( C ) एडवर्ड जेनर 

( D ) लैण्डस्टीनर

Ans: ( A ) विलियम हार्वे


10 . ' एक्स - रे ' की खेज किसने की थी - 

( A ) रार्बट हुक 

( B ) डब्ल्यू . सी . रौन्रजन 

( C ) आर्यभट्ट 

( D ) हरगोविन्द खुराना

Ans: ( B ) डब्ल्यू . सी . रौन्रजन


11 . रेडियो एक्टीविटी की खोज किसने की थी 

( A ) जोसेफ प्रिस्टले 

( B ) आर्यभट्ट 

( C ) मैडम क्यूरी 

( D ) हेनरी बेकुरल

Ans:( D ) हेनरी बेकुरल


12 . ऐण्टिसेपटिक सर्जरी का सुत्रपात किसने किया था .

( A ) रौन्टजन 

( B ) रॉर्बट हुक 

( C ) जोसेफ लिस्टर 

( D ) जोसेफ प्रीस्टले

Ans:( C ) जोसेफ लिस्टर


13 . 1948 में गठित परमाण ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष कौन थे - 

( A ) चन्द्रशेखर 

( B ) सी . वी . रमण 

( C ) होमी जहाँगीर भाभा 

( D ) हरगोविन्द खुराना

Ans:( C ) होमी जहाँगीर भाभा


14 . E = mc^2 ' का प्रतिपादन किसने किया था - 

( A ) अल्बर्ट आइन्स्टीन 

( B ) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग 

( C ) गैलीलियो  

( D ) चार्ल्स डार्विन

Ans:( A ) अल्बर्ट आइन्स्टीन


15 . सापेक्षिकता का सिद्धांत दिया था - 

( A ) आइन्स्टीन ने 

( B ) डार्विन ने 

( C ) डाल्टन ने 

( D ) कैवेण्डिस ने

Ans:( A ) आइन्स्टीन ने


16 . भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( ISRO ) कहाँ स्थित है - 

( A ) बंगलौर 

( B ) अहमदाबाद 

( C ) त्रिवेन्द्रम 

( D ) दिल्ली

Ans: ( A ) बंगलौर


17 . चंद्रशेखर बेंटक रमन को नोबेल पुरस्कार कब मिला था - 

( A ) 1933 

( B ) 1930 

( C ) 1830 

( D ) 1998

Ans: ( B ) 1930


18 . परमाणु के नाभिक की खोज किसने की थी - 

( A ) रदरफोर्ड 

( B ) आइन्स्टीन 

( C ) डाल्टन 

( D ) चैडविक

Ans: ( A ) रदरफोर्ड


19 . सूर्य के द्रव्यमान के 1.4 गुने द्रव्यमान को कहा जाता है - 

( A ) रमन सीमा 

( B ) चंद्रशेखर सीमा 

( C ) मेघनाद साहा सीमा 

( D ) रदरफोर्ड सीमा

Ans: ( B ) चंद्रशेखर सीमा


20 . केस्कोग्राफ नामक यंत्र की खोज किसने की थी - 

( A ) जगदीशचन्द्र बोस 

( B ) आर्यभट्ट 

( C ) बेंकट रमन 

( D ) हरगोविन्द खुराना

Ans: ( A ) जगदीशचन्द्र बोस


21 . गति के जड़त्व नियम को किसने प्रतिपादित किया - 

( A ) न्यूटन 

( B ) गैलीलियो 

( C ) कॉपरनिक्स 

( D ) हेनरी बेकुरल

Ans: ( B ) गैलीलियो


22 . ' गति के नियम ' किसने दिया था - 

( A ) न्यूटन 

( B ) गैलीलियो 

( C ) रदरफोर्ड 

( D ) चार्ल्स डार्विन

Ans: ( A ) न्यूटन



23 . भारत का ' बर्डसमैन ' किन्हें कहा जाता 

( A ) होमी जहाँगीर भाभा 

( B ) बीरबल साहनी 

( C ) डॉ . सलीम अली 

( D ) मेघनाद साहा

Ans: ( C ) डॉ . सलीम अली


24 . ' आनुवंशिकी कोड ' की खोज किसने की 

( A ) सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर 

( B ) डॉ . सलीम अली 

( C ) सी . वी . रमन 

( D ) हरगोविन्द खुराना

Ans: ( D ) हरगोविन्द खुराना


25 . टेलीस्कोप का निर्माण किसने किया था -

( A ) न्यूटन ने 

( B ) चार्ल्स डार्विन ने 

( C ) ग्रेगरी मेण्डल ने 

( D ) गैलीलियो ने

Ans: ( D ) गैलीलियो ने


26 . लाइसोसोम की खोज किसने की थी 

( A ) विलियम हार्वे 

( B ) सी० डी० डुबे 

( C ) जॉन डॉल्टन 

( D ) ग्रेगरी मेण्डल

Ans: ( B ) सी० डी० डुबे


27 . प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया था - 

( A ) डार्विन 

( B ) लैमार्क 

( C ) डी ब्राइज 

( D ) मेंडल

Ans: ( A ) डार्विन


28 . लाइकेन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी - 

( A ) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 

( B ) राबर्ट गॉस 

( C ) पुरकिंजे 

( D ) तुलास्ने

Ans: ( D ) तुलास्ने


29 . सर्वप्रथम ' जीवाणु ' का पता किसने लगाया था

( A ) लुईश पाश्चर 

( B ) ल्यूवेनहॉक 

( C ) एडवर्ड जेनर 

( D ) जोन्स साल्क

Ans: ( B ) ल्यूवेनहॉक


30 . पेनसीलीन की खोज किसने की थी - 

( A ) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग 

( B ) एलेक्जेंडर ग्राह्यबेल 

( C ) एडवर्ड जेनर 

( D ) लुईश पाश्चर

Ans: ( A ) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग


31 . कोशिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था

( A ) रॉबर्ट हुक 

( B ) चार्ल्स डार्विन 

( C ) एडवर्ड जेनर 

( D ) राईट ब्राअन

Ans: ( A ) रॉबर्ट हुक


32 . इन्सुलिन की खोज किसने की थी - 

( A ) वाटसन एवं क्रिक 

( B ) बैटिंग एवं बेस्ट 

( C ) रार्बन ब्राउन 

( D ) रार्बट हुक

Ans: ( B ) बैटिंग एवं बेस्ट


33 . गामा किरण की खोज किसने की - 

( A ) लोकियर 

( B ) रदरफोर्ड 

( C ) गोल्डस्टीन 

( D ) पॉल विलार्ड

Ans: ( D ) पॉल विलार्ड


34 . रेबीज के टीके की खोज किसने की थी - 

( A ) एडवर्ड जेनर 

( B ) लुईश पाश्चर 

( C ) एलेक्जेन्डर 

( D ) गोल्डस्टीन

Ans: ( B ) लुईश पाश्चर


35 . प्राकृतिक वरण ( नेचुरल सेलेक्शन ) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया - 

( A ) अलबर्ट आइन्स्टीन 

( B ) रदरफोर्ड 

( C ) चार्ल्स डार्विन 

( D ) रार्बट हुक

Ans: ( C ) चार्ल्स डार्विन


36 . ऑक्सीजन की खोज किसने की थी - 

( A ) रदरफोर्ड 

( B ) हेनरी कैवेण्डीश 

( C ) अल्फ्रेड नोबेल 

( D ) शीले और प्रीस्टले

Ans: ( D ) शीले और प्रीस्टले


37 . गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन है - 

( A ) एडीसन 

( B ) न्यूटन 

( C ) फैराडे 

( D ) गैलीलीयो

Ans: ( B ) न्यूटन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×