MPL App Download: एमपीएल क्या है ? एमपीएल से पैसे कैसे कमाये ?

Ashok Nayak
0

MPL App Download: एमपीएल क्या है ? एमपीएल से पैसे कैसे कमाये ?

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगें कि mpl app kya hai , mpl kaise kam krta hai, mpl app se paise kaise kamaye. एमपीएल क्या है , एमपीएल से पैसे कैसे कमाए । आइये शुरू करते हैं ।

MPL भारत देश का सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, mpl में बहुत सारे लोग MPL Game खेल का मज़ा ले रहे है mpl में खेल  जैसे- MPL Cricket 2019, फ्रूट चॉप, रनर न.1, मॉन्स्टर ट्रक, रन आउट, अंतरिक्ष ब्रेकर, निन्जा जम्पर आदि हैं।

इस एप्लीकेशन में आप गेम्स खेलकर Paytm Cash कमा सकते है, परंतु इसके गेम्स में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ पैसे या MPL Tokens देने रहते है।

अगर आप भी Mpl में गेम्स खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको MPL Kya Hai से लेकर MPL Kaise Download Karte Hain और MPL Se Paise Kaise Kamate Hain यह पूरी जानकारी देने जा रहे है। इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़कर आपको MpL के बारे में सब कुछ जानकारी हो जाएगी ।
तो चलिए शुरू करते हैं ।


MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi , MPL Ki Id Kaise Banaye , Mobile Premier League Download, MPL Game Kya Hai ,MPL Kaise Khela Jata Hai, MPL Game Kya Hai ,MPL Kaise Khela Jata Hai,

Table of contents(TOC)


एमपीएल क्या है - mpl app kya hai

जब आप mpl के किसी गेम में हिस्सा लेते है इसमें भाग लेने के लिए MPL Token की जरुरत होती है। 

अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook या दूसरे सोशल मीडिया पर अगर आप गेम Share करते है तो भी MPL Token मिलता है।

  तो अगर आप भी MPL से फ्री Paytm Cash प्राप्त करना चाहते है तो अपने दोस्त के Refferal Code से अपने MPL अकाउंट में Sign Up करे।

 MPL App में आप अपने Paytm अकाउंट से पैसे Add कर सकते है। और कोई भी गेम खेल सकते हैं।

और अगर आप कोई गेम जीतते हैं तो उसमें रैंकिंग के हिसाब से आपको पॉइंट्स मिलते है, प्रत्येक गेम में अलग-अलग पॉइंट दिए जाते है। इसप्रकार गेम खेलकर पॉइंट्स कमाए जाते हैं । और आगे जानिए क्या क्या होता है । और पैसे कैसे मिलते हैं।

MPL KI FULL FORM – MOBILE PREMIER LEAGUE


एमपीएल से पैसे कैसे कमाएं - mpl se paise kaise kamaye

MPL Se Paise kamaye और ये बहुत ही आसान है, इसमें आपको बहुत सारे गेम खेलने के लिए मिलते है। जिसे खेलकर आप ढेरों Paytm Cash कमा सकते है। बहुत सारे लोगों ने लाखों रुपये कमाए भी है।

जब आप किसी गेम में Participate करेंगे तो उसमें Ranking के हिसाब से आपकी Earning होगी और जब आपके Account में 5 रुपये हो जाते है तो आप इसे Paytm में Withdraw कर सकते है। मतलब कि अपने Bank account में सेंड कर सकते हैं।

इसको अपने दोस्तों को Reffer करके भी पैसे कमाया जा सकता है। जब आपका दोस्त MPL App डाउनलोड करेगा और आपके Invite Code या Referral Code का इस्तेमाल करेगा तो आपको और आपके Friend दोनों को 25  रुपये मिलेंगे।

MPL में आपको Spin ( घुमाने) का ऑप्शन भी मिलता है जिस पर Daily क्लिक करने पर आपको Points मिलते है। तो चलिए अब सीखते हैं कि MPL APP KAISE DOWNLOAD KAREN.


एमपीएल ऐप्प कैसे डाऊनलोड करें- mpl app download kaise kare

Mobile Premier League App Download : MPL download करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे जिससे आप भी अपने मोबाइल में बहुत ही सरलता से एमपीएल गेम डाउनलोड कर पाएँगे।

Step 1: Download App

यदि आप इस लिंक क्लिक करके MPL App डाउनलोड सकते हैं।





step 2: install app

अब MPL Apk Download डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये। ये तो आप से बनता ही होगा ।

step 3: open app

अब इंस्टाल करने के बाद MPL Apk ओपन करके आप इसमें गेम खेल सकते है। अब बात करते हैं mpl app me account kaise banaye


एमपीएल ऐप्प में एकाउंट कैसे बनायें - Mpl app me account kaise banaye

MPL Game खेलकर money income करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना है। उसके बाद ही आप यह Game खेल सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है MPL App Par Account Kaise Banaye

step 1: open app

सबसे पहले एप्प को इंस्टाल करके ओपन करे यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है। अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर Enter करे और Submit पर क्लिक कर दीजिये।

step 2: enter otp code

अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा उसे आपको इस बॉक्स में Enter करना है और इसके बाद Submit Code पर क्लिक कर दीजिये।

अब आप इस एप्प में सफलतापूर्वक Register हो गए है

step 3: enter reward code

अब यहाँ पर आपको Enter Your To Get Reward का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको रिवॉर्ड कोड या Referral Code Enter करना होता है। उसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये फिर आपके Account में 25 रूपये Add हो जाएँगे


एमपीएल ऐप्प कैसे यूज़ करते हैं- mpl app kaise use kare

MPL Ki Id बनाने के बाद अब आप सोंच रहे होंगे की MPL Kaise Chalaye तो अगर आप भी MPL कैसे Use करते है के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में आपको आगे बताया गया है। लगातार पढ़ते रहे ।

Mpl app ke important sessions

All Games

इस ऑप्शन में क्लिक करके आप सभी गेम को देख सकते है की इसमें कितने तरह के गेम होते है।

My Tournaments

जितने भी गेम आपने अभी तक अपने खेले है उसकी रिपोर्ट इसी में दिखेगी। आपने किस गेम में कितने रूपये जीते है और आपकी रैंक कौन सी रही। सब कुछ यही देखने को मिलता है।

leaderboard

इस ऑप्शन के द्वारा आप रोज के टॉप Game Players को और उनकी Earning देख सकते है। इसके साथ ही Most Game Played, Top Token Winners, Top Refers को भी देख सकते है।

wallet

Wallet में आप अपनी Earning को देख सकते है और इसके साथ ही अपनी Earning को Withdraw भी कर सकते है। mpl se paise bank me bheje.

Types Of MPL Games

अब मैं आपको बताता हूँ कि आप इसमें कौन कौन से गेम खेल सकते हैं तो चलिए जानते है कि आप एमपीएल एप्लिकेशन के अंदर कौन से गेम्स खेल सकते है।

Monster Truck game in mpl

इस गेम में आपको एक Car दी जाती है उसे आपको ड्राइव करना है कार को हानि पहुँचाए बिना।

Fruit Chop game in mpl

इसमें आपको मोबाइल की स्क्रीन को Touch करके फलों को उछालना है और बम को फोड़ना है।

Runner No. 1 game in mpl

इस game में आपको एक गुफा से निकल कर भालू से बचते हुए भागना होता है। इस गेम को खेलते हुए आपको रास्ते में कठिनाइयों का सामना करना होता है। यह गेम temple run 2 game की तरह ही है ।

Run Out game in mpl

यह क्रिकेट का गेम है। इसमें गेंद को फेंककर बैट्समैन को Run Out करना है अगर आप बैट्समैन को क्रीज में आने से पहले स्टंप पर मार देते है तो आप गेम जीत जाते है। और आपको mpl reward point मिल जाते हैं।

Space Breaker game in mpl

इस गेम में आपको एक गेंद के द्वारा बहुत सारी ईटों को तोड़ना होता है। आप जितनी ईटों को तोड़ेंगे उतने ही ज्यादा पॉइंट्स आपको मिलते है।  mpl rewards points convert to paytm cash कर लेते हैं।

Jems Crush game in mpl

इसमें आपको Jem को तोड़ना होता है। Jems को मिलाकर तोड़ने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे।

Ninja Jumper game in mpl

इस गेम में एक व्यक्ति उपर की ओर जाता है जिसे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना होता है जो सबसे ज्यादा ऊपर जाता है उसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते है।


एमपीएल कैसे खेले- MPL Kaise Khele

तो अगर आप भी MPL में गेम खेलना चाहते है तो आगे आपको MPL Kaise Khelte Hain या मोबाइल में MPL Game Kaise Khela Jata Hai के बारे में बताया गया है। पढ़ते रहिए।

Open App – सबसे पहले MPL App को ओपन करे।

Select Game – अब आपके सामने जो स्क्रीन होगी उस पर आपको बहुत से तरह के गेम दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी एक गेम पर क्लिक करे जो गेम आप खेलना चाहते है। गेम के सामने ही लिखा होगा की उसे खेलने के लिए कितने टोकन की जरुरत है। अगर आपके पास पर्याप्त mpl tokens हैं तो आप खेल सकते हैं।

Select Game Competition – इसके बाद उस गेम से सम्बन्धित सारे competition आपके सामने होंगे। आपको Game Competition को सिलेक्ट करके उसके Entry Charge पर क्लिक कर देना है।

Click Pay With Then Click Pay – अब आपको Play With पर क्लिक करके Play पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Play पर क्लिक करेंगे गेम चालू हो जाएगा।


एमपीएल से paytm में पैसे कैसे भेजें- Mpl Se Paytm Me Paise Kaise Transfer Kare

MPL में गेम खेलने के बाद आप जो पैसे जीतते है उन्हें Paytm में ट्रान्सफर कर सकते है। तो आप किस तरह से पैसो को Paytm में ट्रान्सफर कर सकते है आइये आगे जानते है।

Click mpl Wallet

  • सबसे पहले आपको Wallet पर क्लिक करना है।
  • Wallet में जाने के बाद Withdraw पर क्लिक करते हैं
  • अब वहां पर Amount डाले की आपको कितने पैसे Paytm में डालना है।

इसके बाद आपके पैसे Paytm में ट्रान्सफर हो जाएँगे।



एमपीएल गेम ऐप के नुकसान क्या है - DisAdvantage Of MPL Game App !

दोस्तों आपलोगो को पता होगा की हर अच्छी चीज की कुछ न कुछ बुरी बातें जरूर होती है , हाँ किसी में कम होती है और किसी में ज्यादा होता है। एमपीएल गेम के बारे में भी जान लेते हैं ।

जब आप पहली बार इसमें शामिल होंगे, तो आपको बहुत अच्छे, अच्छे और आसान काम मिलेंगे और कुछ रुपए भी आपके पास आने लगेंगे।

लेकिन जब आप उसी गेम्स को दुबारा कुछ दिन के बाद खेलेंगे तो आपको इतना हार्ड चैलेंज मिलेगा की आप उसमे से जल्दी जीत ही नहीं पाओगे !

पहली बार शामिल होने पर आपको 100% जीतने वाले खेल मिलेंगे, लेकिन थोड़े समय के बाद आपको वही खेल 30% या अधिकतम 50% पर मिलेंगे जो कि पूरा करने के लिए पूरा दिन बिताने पर भी पूरा होना कठिन हो जाएगा!

Conclusion: MPL APP के लिए अंतिम शब्द

तो दोस्तों, यह MPL गेम का सच था, इसलिए अगर समय व्यस्त है तो कृपया परेशानी से दूर रहें और यदि आपके पास अधिक खाली समय है तो आप इस गेम को आज़मा सकते हैं!  तो आज की पोस्ट में बस इतना ही अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी पसंद आया हो तो ना तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।  

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको MPL Game Kya Hai , MPL Kaise Khela Jata Hai और disadvantages of mpl  के बारे में सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। MPL Ki Id Kaise Banaye यह जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले और अपने फ्रेंड्स को भी MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi की जानकारी दे। अगर आपके कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है, हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

Tags:- MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi , MPL Ki Id Kaise Banaye , Mobile Premier League Download, MPL Game Kya Hai ,MPL Kaise Khela Jata Hai, MPL Game Kya Hai ,MPL Kaise Khela Jata Hai,


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×