त्रि-टर्मिनल युक्तियाँ ( Three Terminal Devices ) क्या होती हैं?

Ashok Nayak
0




त्रि-टर्मिनल युक्तियाँ ( Three Terminal Devices )


त्रि - टर्मिनल युक्तियाँ दो प्रकार की होती हैं -

 ( 1 ) एकल सन्धि युक्ति , जैसे एकल सन्धि ट्रान्जिस्टर ( unijunction transistor or UJT ) जिसमें तीन टर्मिनल ( उत्सर्जक , आधार -1 तथा आधार -2 ) वाला सिलिकॉन डायोड होता है ।

( 2 ) द्विक सन्धि युक्तियाँ , जैसे क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( field effect transistor या FET ) तथा द्विध्रुवी सन्धि ट्रान्जिस्टर ( bipolar junction transistor या BJT ) । 


यहाँ हम त्रि - टर्मिनल की द्वि - सन्धि युक्तियों में , क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर तथा द्विध्रुवी सन्धि ट्रान्जिस्टर का अध्ययन करेंगे ।


क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( FET ) में निर्गत धारा को विद्युत् क्षेत्र द्वारा नियन्त्रित किया जाता है । इसमें धारा प्रवाह में केवल एक ही प्रकार के आवेश वाहक ( इलेक्ट्रॉन अथवा होल ) भाग लेते हैं , अतः इसे एक - ध्रुवीय ट्रान्जिस्टर ( unipolar transistor ) कहते हैं ।  


सन्धि ट्रान्जिस्टर में धारा प्रवाह में इलेक्ट्रॉन तथा होल दोनों ही भाग लेते हैं , इसलिए सन्धि ट्रान्जिस्टर को द्वि - ध्रुवी सन्धि ट्रान्जिस्टर ( bipolar junction transistor या BJT ) कहते हैं । 

क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर के प्रकार -

मुख्य रूप से दो प्रकार के FET उपयोग में लाये जाते हैं -


 ( 1 ) सन्धि क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( junction field effect transistor या JFET ) 


 ( 2 ) धातु ऑक्साइड अर्द्ध - चालक क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( metal - oxide semi - conductor field effect transistor या MOSFET ) । इसे अवरुद्ध गेट क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( insulated gate field effect transistor या IGFET ) भी कहते हैं । 


यहाँ हम केवल सन्धि क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर का ही अध्ययन करेंगे ।


सन्धि क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( Junction Field Effect Transistor )

सन्धि क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर ( JFET ) की संरचना निम्नलिखित दो प्रकार से की जाती है : 

( 1 ) N चैनल JFET 

( 2 ) P चैनल JFETI 


( 1 ) N चैनल JFET -

             


इसमें चित्र a. की भाँति N - प्रकार के अर्द्ध - चालक की एक पतली छड़ लेते हैं जिसके ठीक मध्य में दोनों विपरीत पृष्ठों पर P - प्रकार के अर्द्ध - चालकों से दो सन्धियाँ बनायी जाती हैं । इस प्रकार , छड़ के दोनों ओर दो P-N सन्धियाँ बन जाती हैं । 


दोनों P - प्रकार की पर्ते आन्तरिक रूप से आपस में जुड़ी होती हैं ( अर्थात् दोनों के लिए एक ही उभयनिष्ठ सिरा होता है ) । इस सिरे को गेट ( gate ) कहते हैं तथा इसे अक्षर G द्वारा प्रदर्शित करते हैं । 


इस सिरे को किसी विभव से जोड़ने पर दोनों सन्धियों के P अर्द्ध - चालक, समान विभव पर होते हैं। दोनों सन्धियों के बीच के क्षेत्र को चैनल ( channel ) कहते हैं । 


N अर्द्ध - चालक के दोनों किनारों से सिरे निकाल लिये जाते हैं , जिन्हें स्रोत ( source ) तथा ड्रेन ( drain ) कहते हैं तथा इन्हें क्रमश : अक्षर S तथा D द्वारा प्रदर्शित करते हैं । 


D व S के बीच विभवान्तर लगाने पर N चैनल के बहुसंख्यक आवेश वाहक ( अर्थात् इलेक्ट्रॉन ) आरोपित विभव के अनुसार गति करने लगते हैं , जिससे चैनल में होकर धारा बहने लगती है ।



(2) P चैनल JFET -


इसमें उपरोक्त चित्र b की भाँति P - प्रकार के अर्द्ध - चालक की एक पतली छड़ लेते हैं जिसके ठीक मध्य में दोनों विपरीत पृष्टों पर N - प्रकार के अर्द्ध - चालकों से दो सन्धियाँ बनायी जाती हैं । इस प्रकार , छड़ के दोनों ओर दो P-N संधियां बन जाती हैं । 


दोनों N - प्रकार की पर्ते आन्तरिक रूप से आपस में जुड़ी होती हैं । इनके उभयनिष्ठ सिरे को गेट G कहते हैं । P अर्द्ध - चालक के दोनों किनारों से निकले सिरों को स्रोत S तथा ड्रेन D कहते हैं D व S के बीच विभवान्तर लगाने पर P चैनल के बहुसंख्यक आवेश वाहक ( अर्थात् होल ) आरोपित विभव के अनुसार गति करने लगते हैं जिसके फलस्वरूप चैनल से होकर धारा बहने लगती है ।

JFET के टर्मिनल -

JFET में निम्नलिखित तीन इलेक्ट्रोड अथवा टर्मिनल होते हैं :

( 1 ) स्रोत ( Source ) S - यह वह टर्मिनल है जिससे बहुसंख्यक आवेश वाहक चैनल क्षेत्र में प्रवेश करते हैं ।

( 2 ) ड्रेन ( Drain ) D - यह वह टर्मिनल है जिससे बहुसंख्यक आवेश वाहक चैनल क्षेत्र से बाहर निकलते हैं ।

 ( 3 ) गेट ( Gate ) G - यह वह टर्मिनल है जो छड़ के दोनों ओर लगी अशुद्ध अर्द्ध - चालक की सन्धियों को जोड़ता है ।

                N चैनल JFET में P - प्रकार का गेट होता है तथा P चैनल JFET में N - प्रकार का गेट होता है ।


चित्र c तथा d मेंं N व P चैनल JFET के संकेत प्रदर्शित हैं । इनके संकेतों में अन्तर करने के लिए गट टर्मिनल पर तीर लगा देते हैं , जो गेट धारा की दिशा प्रदर्शित करता है , जबकि गेट - स्त्रोत सन्धि अग्र अभिनति में होती है। तो ( चित्र c में) N चैनल JFET में तीर की दिशा गेट से चैनल की ओर होती है ( क्योंकि गेट P - प्रकार का है ) तथा (चित्र d में) P चैनल JFET में तीर की दिशा चैनल से गेट की ओर होती है ( क्योंकि गेट N - प्रकार का है )। चित्र c तथा चित्र d क्रमशः चैनल N तथा P चैनल JFET के प्रतीक है ) ।


ध्यान रहे कि वास्तव में गेट - स्रोत सन्धि को पश्च अभिनति में रखा जाता है , अत : कोई धारा नहीं बहती है ( अर्थात् गेट धारा नगण्य होती है ) ।

JFET का प्रचालन ( Operation of JFET )

चित्र ( a ) तथा ( b ) में क्रमश : N चैनल JFET तथा । P चैनल JIFET का विद्युत परिपथ प्रदर्शित जिसमें Vgs तथा Vds क्रमश : गेट - स्रोत वोल्टेज तथा ड्रेन - स्रोत वोल्टेज क्रमशः बैटरी X तथा बैटरी Y द्वारा लगाये गये हैं ।



धारा प्रवाह में अवक्षय पर्त का प्रभाव -

प्रारम्भ में जबकि गेट - स्रोत अथवा ड्रेन - स्रोत के बीच कोई विभवान्तर आरोपित नहीं होता है तो P - N सन्धियों पर अवक्षय पर्ते बन जाती हैं । 


अब यदि बैटरी द्वारा ड्रेन तथा स्रोत के बीच विभव Vds लगाया जाता है तथा गेट को शून्य विभव पर रखा जाता है तो आवेश वाहक ( N चैनल में इलेक्ट्रॉन तथा P चैनल में होल ) चित्र c तथा d की भाँति अवक्षय पर्तों के बीच चैनल से होकर स्रोत से ड्रेन की ओर प्रवाहित होने लगते हैं । 


आवेश वाहकों के लिए उपलब्ध चैनल की चौड़ाई ( या अनुप्रस्थ काट ) , अवक्षय पर्तों की मोटाई पर निर्भर करती है । स्पष्टतः अवक्षय पर्तों की मोटाई जितनी अधिक होती है , आवेश वाहकों की गति के लिए उपलब्ध चैनल की चौड़ाई उतनी ही कम होती है ।



जब गेट व स्रोत के बीच पश्च अभिनति होती है तो अवक्षय पर्त की मोटाई बढ़ जाती है , फलतः चैनल की चौड़ाई घट जाती है । 


चूँकि अवक्षय पर्त में केवल निश्चल अशुद्ध आयन होते हैं तथा कोई मुक्त आवश वाहक नहीं होते हैं , अत : इस बढ़ी चौड़ाई की अवक्षय पर्त से चालन लगभग शून्य होता है , अर्थात् चैनल का यह भाग आवेश वाहकों के प्रवाह में प्रतिरोध उत्पन्न करता है ।


इस प्रकार , पश्च अभिनति वोल्टेज बढ़न अवक्षय पर्तों के बीच की चैनल का प्रभावी अनुप्रस्थ क्षेत्रफल घटता जाता है फलत : चैनल का प्रतिराध बढ़ता जाता है तथा स्रोत से ट्रेन की ओर प्रवाहित धारा घटती जाती है । 


इसके विपरीत , यदि गेट व स्रोत के बीच पश्च अभिनति वोल्टेज घटता है तो अवक्षय पर्तों की चौड़ाई घट जाती है जिसके फलस्वरूप स्रोत से ड्रेन का आर प्रवाहित धारा बढ़ती जाती है । 


इस प्रकार , नियत ड्रेन - स्रोत वोल्टेज के लिए ड्रेन धारा , गेट - स्रोत वोल्टेज पर निर्भर करती है या दसरे शब्दों में , गेट पर आरोपित वोल्टेज , ड्रेन धारा को नियन्त्रित करता है । स्पष्टत : चूंकि गेट स्त्रोत पश्च अभिनति में है , अत : गेट द्वारा ली गयी धारा अति अल्प होती है , अर्थात् JFET का गेट व स्रोत व निवेशी प्रतिरोध बहुत अधिक होता है ।

चित्र से स्पष्ट है कि चैनल की अनुप्रस्थ काट स्रोत के पास अधिक होती है , जबकि ड्रेन के सिरे कम होती है । इसका कारण यह है कि चैनल की लम्बाई के अनुदिश कुछ विभव पतन हो जाने से ड्रेन सिरे के पास पश्च अभिनति बढ़ जाती है । इस प्रकार स्पष्ट है कि गेट पर आरोपित विभव ( अर्थात् विद्युत् क्षेत्र ) ड्रेन धारा को नियन्त्रित करता है , इसीलिए इसे क्षेत्र प्रभाव ट्रान्जिस्टर कहते हैं ।


JFET के धारा - वोल्टेज अभिलाक्षणिक वक्र ( Current - Voltage Characteristic Curves of JFET )




चित्र ( a ) तथा ( b ) में क्रमश : N चैनल तथा P चैनल JFET के अभिलाक्षणिक वक्र खींचने लिए विद्युत् परिपथ प्रदर्शित हैं । यहाँ बैटरी B1 को परिवर्ती प्रतिरोध Rh1 की सहायता से विभव विभाजक बनाकर गेट G तथा स्रोत S के बीच वोल्टेज Vgs लगाने के लिए प्रयुक्त किया गया है जिससे कि गेट G पश्च अभिनति में रहे ।


वोल्टेज Vgs को वोल्टमीटर ( V1 ) से पढ़ा जा सकता है । इसी प्रकार , बैटरी B2 , पारवती प्रतिरोध Rh2 , द्वारा विभव विभाजक बनाकर ड्रेन D तथा स्रोत S के बीच वोल्टेज Vds लगाने लिए प्रयुक्त किया गया है । वोल्टेज Vds को वोल्टमीटर ( V2 ) की सहायता से तथा ड्रेन धारा ID को मिलीअमीटर ( mA ) द्वारा पढ़ा जा सकता है ।

अभिलाक्षणिक वक्र ( Characteristic curves ) -

JFET के निम्नलिखित दो प्रकार के आभलाक्षणिक वक्र खींचे जा सकते हैं :
( 1 ) निर्गत अभिलाक्षणिक
( 2 ) अन्योन्य अभिलाक्षणिक ।

( 1 ) निर्गत अथिलाक्षणिक ( Output characteristics )

गेट व स्रोत के बीच वोल्टेज Vds को नियत रखकर ड्रेन धारा ID तथा ड्रेन व स्रोत के बीच वोल्टेज Vds के बीच खींचा गया ग्राफ निर्गत अभिलाक्षणिक वक्र कहलाता है । इसे उपरोक्त चित्र में दर्शाया गया है । इन वक्रों को निम्नलिखित तीन और बाँटा जा सकता है -


( a ) ओमी अथवा रैखिक क्षेत्र
( b ) संतृप्त क्षेत्र
( c ) भंजन क्षेत्र ।

( a ) ओमी अथवा रैखिक क्षेत्र ( Ohmic or linear region ) - यहाँ Vds  अति अल्प है तथा ड्रेन धारा , ड्रेन - स्रोत वोल्टेज के अनुक्रमानपाती है ( अर्थात ID  Vds ) | इस क्षेत्र में चैनल छड़ , एक ओमी चाल ( या रैखिक प्रतिरोधक ) की भाँति व्यवहार करती है ।

( b ) संतृप्त क्षेत्र ( Saturation region ) - 
यहाँ ड्रेन धारा ID  लगभग नियत हो जाती है तथा ड्रेन - स्रोत वोल्टेज Vds  पर निर्भर नहीं करती है । जब चैनल से होकर धारा प्रवाह प्रारम्भ हो जाता है तो धारा प्रवाह के कारण छड़ की लम्बाई के अनुदिश विभव पतन होता है जिसके फलस्वरूप गेट - स्रोत सन्धि और अधिक पश्च अभिनति दशा में हो जाती है , अतः चैनल की प्रभावी अनुप्रस्थ काट कम हो जाती है । 


अब Vds का मान और बढ़ाने पर Vds  = Vp पर ID  का मान संतृप्त हो जाता है । इस स्थिति में चैनल को संकुलन ( pinched off) स्थिति में कहा जाता है तथा Vp को संकुलन वोल्टेज या पिन्च - ऑफ वोल्टेज कहते हैं ।


( c ) भंजन क्षेत्र ( Breakdown region ) -
यहाँ छैन - स्रोत वोल्टेज Vds  में थोड़ी - सी वृद्धि होने पर ड्रेन धारा ID एकदम तेजी से बढ़ती है । जब ड्रेन - स्रोत वोल्टेज Vds बहुत अधिक हो जाता है तो Vds का मान और अधिक बढ़ाने पर किसी एक विशेष मान पर सन्धि भंजन ( breakdown ) हो जाता है तथा ड्रेन धारा एकदम बढ़ती है । 


चित्र में विभिन्न वक्रों से स्पष्ट है कि गेट - स्रोत के बीच पश्च अभिनति वोल्टता बढ़ाने पर , भंजन वोल्टेज घटती है । ध्यान रहे कि JFET के दोनों सिरों ( अर्थात स्रोत व ड्रेन ) के बीच भंजन वोल्टेज से कम वोल्टेज ही लगाया जा सकता है ।

( 2 ) अन्योन्य अभिलाक्षणिक ( Transfer characteristics ) 

इसे निर्गत अभिलाक्षणिक वक्र की सहायता से खींचा जाता है । निर्गत अभिलाक्षणिक वक्रों से विभिन्न Vgs  के मानों के संगत ID का संतृप्त मान ( ID)sat ज्ञात करके ( ID)sat तथा Vgs के बीच एक ग्राफ खींचा जाता है जिसे अन्योन्य अभिलाक्षणिक कहते हैं। स्पष्ट है कि जैसे - जैसे गेट - स्रोत के बीच पश्च अभिनति Vgs बढ़ती जाती है , संतृप्त ड्रेन धारा ( ID घटती जाती है )।

इसे चित्र में दिखाया गया है । गेट - स्रोत वोल्टेज Vgs का वह मान जबकि संतृप्त ड्रेन धारा शून्य हो जाती है , गेट - स्रोत संस्तब्ध वोल्टेज  ( Vgs)off  कहलाता है।





 ड्रेन धारा ID तथा गेट - स्रोत वोल्टेज Vgs में निम्नलिखित सम्बन्ध होता है :
ID =  ( ID)sat  × (1- Vgs/( Vgs)off)^2           .......(1)

जहाँ  ( Vgs)off को गेट - स्रोत संस्तब्ध वोल्टता ( eate - source cut off voltage ) कहते हैं । इसका मान संकुलन वोल्टेज Vp के बराबर होता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×