व्यवहार में विनम्रता होना कितना जरूरी है ? अपने व्यवहार में विनम्रता कैसे लाएं (vyavahaar mein vinamrata hona kitana jarooree hai)

Ashok Nayak
0
व्यक्ति के ऊपर जितना भारी उत्तरदायित्व होता है , उसका मार्ग उतना ही कठिन होता है । उसके मार्ग में उतनी ही अधिक बाधाएं तथा उसे उतने ही अधिक व्यक्तियों के सहयोग की आवश्यकता होती है , जो अधिकारी सदैव अकड़कर बात करता है , व्यवहार में खुरखुरा होता है , वह अत्यन्त असफल होता है । उसको यही प्रमाण - पत्र दिया जाता है कि यह व्यक्ति भले ही योग्य हो , परन्तु सफल प्रशासक नहीं है , क्योंकि वह अपने साथियों को अपना सहयोगी बनाने में असमर्थ है । ऐसे योग्य अधिकारियों को ऐसे स्थान पर बैठा दिया जाता है जहाँ कम - से - कम लोगों से विशेषकर जनता से कम - से - कम सम्पर्क हो ।

SHOW CONTENTS (TOC)

श्रेष्ठ लोक व्यवहार 

आपने देखा होगा कि जब कोई व्यक्ति ऊँचाई की ओर चढ़ता है , तब वह अपना सिर आगे की ओर झुका लेता है । उस व्यक्ति को विशेष रूप से झुकना पड़ता है जिसकी पीठ पर बोझा होता है । ऊपर की ओर चढ़ते समय सिर झुक जाने की प्रक्रिया प्रायः अनायास होती है । कुछ लोग इसके पीछे गुरुत्वाकर्षण जैसे कारणों की स्थापना भी करते हैं , परन्तु हमें तो ऐसा लगता है कि ऊँचाइयों की ओर बढ़ने के लिए सिर झुका लेना श्रेष्ठ लोक व्यवहार का लक्षण है । उत्तरदायित्व का निर्वाह भी आँख झुकाकर विनम्र बनकर अधिक सरलता एवं सफलता के साथ किया जा सकता है । प्रकृति में भी हमें इसी प्रक्रिया एवं नियम के दर्शन होते हैं । फलों से लदे हुए वृक्षों की डालियाँ नीचे की ओर झुक जाती हैं । वृक्ष जितना अधिक घना और छायादार होता है , वह उतना ही पृथ्वी के तल के प्रति उन्मुख होता है । संस्कृत की यह सुभाषित सर्वथा सटीक एवं यथार्थ की द्योतिका है --

नमन्ति फलनो वृक्षाः नमन्ति गुणनो जनाः । 

शुष्क काप्ठानि मुर्खाश्च न नमन्ति कदाचन ।। 

अर्थ - फल वाले वृक्ष और गुणवान व्यक्ति झुक जाते हैं । सूखे काठ जैसे वृक्ष और मूर्ख जन कभी नहीं झुकते हैं । लोक व्यवहार में भी विनम्र व्यक्ति को सुशील , शीलवान आदि कहा जाता है । विनम्रता रहित व्यक्ति को लट्ठ गँवार , खुरखुरा आदि कह कर नकार दिया जाता है । 

विज्ञान भी इस नियम का समर्थन करता है--

 

नर की और नलनीर की , गति एकै कर जोइ । 

जेतो नीचो है चले , ते तो ऊँचो होय । 

---------( कवि बिहारी लाल ) 

यदि आप लोग प्रशासकीय सेवाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं । तो आपको इस चिन्तन से कभी विरत नहीं होना चाहिए कि आप प्रशासक का पद पाकर किस रास्ते से चलकर सफल प्रशासक बनेंगे । सचिवालय में मेज पर बैठकर काम करने की स्थिति में और जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर काम करने की स्थिति में वेतन की दृष्टि से कोई अन्तर नहीं होगा , परन्तु जब आप दोनों स्थितियों में प्राप्त मान - सम्मान के मध्य तुलना करेंगे , तो सिहर उठेंगे । याद रखिए व्यक्ति जीवन में जितना विनम्र होकर झुककर चलता है , वह उतना ही ऊँचा उठता है । वह चाहे पर्वतारोही कुली हो अथवा मन्त्री पद का प्रत्याशी कोई नेता हो । विनम्र नेता को जनता पद पर देखना चाहती है । जो अकड़ कर बात करता है , उसको जनता जमीन दिखाना या धूल चटाना चाहती है ।

 इस संदर्भ में मैं आपको श्री राम कथा की ओर ले जाना चाहता हूँ । भगवान श्री राम अनन्त शक्ति के साथ अनन्त शील के भी भण्डार या आश्रय थे । पृथ्वी का भार उतारने का संकल्प लेकर वह आए थे । अपने कर्तव्यपालन में वह सदैव विन्रम बने रहते हैं । उनकी विनम्रता उन्हें सर्वप्रिय एवं सर्वोपरि बना देती है । वह जिस व्यक्ति से जो कार्य कराना चाहते हैं , वह करा लेते हैं विशेषता यह रहती है कि वह व्यक्ति उस कार्य को स्वेच्छापूर्वक एवं स्वहित मानकर करता हुआ दिखाई देता है । कभी वह भाई भरत से कहते हैं - पिता की आज्ञा इस प्रकार थी , तुम जो कहो सो करूँ , कभी लक्ष्मण से कहते हैं- तुम धैर्य धारण करो । तुम जैसा कहते हो वैसा ही करूँगा , कभी वह वानरराज सुग्रीव से कहते हैं - सखा , तुमने ठीक ही नीति बताई है , परन्तु मेरा विचार ऐसा है , आदि । हमारा युवा वर्ग सामान्य जीवन हो अथवा प्रशासनिक उत्तरदायित्व का पद हो , सर्वत्र विनम्रता के नियम का पालन करने का संकल्प करें , तो हमारे समाज की छवि कितनी भिन्न हो जाए ? हमारे देश में एक - से - एक बड़े नेता उत्पन्न हुए हैं , परन्तु बापू की पदवी को केवल एक नेता प्राप्त कर सका था । कारण उसने अपने अहंकार को विगलित कर दिया था और विनम्रता को आत्मसात् कर लिया था । 

महात्मा गांधी प्रायः कहा करते थे कि जिनमें नम्रता नहीं है , वे विद्या का पूरा सदुपयोग नहीं कर सकते ।

 यह सच है कि सदैव नम्रता से काम नहीं चलता है , सीधी अँगुली से घी नहीं निकलता है , यह भी कहा जाता है कि दुकानदारी नरमी की और अफसरी गरमी की ठीक रहती है , परन्तु इन बातों के साथ यह भी कहा जाता है कि जब पंचामृत से काम चल जाए , तो विष क्यों दिया जाए- “ मोदक मारे ताहि माहुर न मारिए ।

दोनों कथन अपनी - अपनी जगह ठीक हैं । जीवन संचालन का महत्वपूर्ण सूत्र यह है कि " हम न तो गुड़ की तरह मीठे हों , जिसे हर कोई आसानी से खा जाए और न नीम की तरह कडुए हों , जिसे हर कोई थूक दे । अथवा जिसके कारण व्यक्ति थू - थू करने लगे । " मन्तव्य स्पष्ट है हम अन्य किसी व्यक्ति की नम्रता को उसकी दुर्बलता का लक्षण न समझ बैठे , न तो हमारी नम्रता हमारी दीनता की द्योतिका बन जाए और न हमारी उग्रता किसी छुटभैया द्वारा आतंक प्रदर्शन का अस्त्र हो ।

 नम्रता वास्तविक होनी चाहिए । अर्थात् वह विगलित अहंकार से उत्पन्न होनी चाहिए । ऐसी नम्रता निश्चित रूप से प्रभावशाली होती है । यह महानता का सोपान बनती है और समस्त श्रेष्ठ गुणों का दृढ़ स्तम्भ बन जाती है । एक महान् विचारक ने इस प्रकार की नम्रता की भर्त्सना स्पष्ट शब्दों में करते हुए यहाँ तक कह दिया है " if A false modesty is the refinement of vanity . It is a lie ." अर्थात् दिखावटी नम्रता अहंकार का परिस्कृत रूप होती है । यह शुद्ध झूठ है । वास्तविक नम्रता का धनी व्यक्ति उस जलभरे बादल के समान होता है , जो भूमि की ओर आते - आते शीतल जल की वर्षा कर देता है । नम्रता की इसी विशेषता को लक्ष्य करके कहा जाता है कि " नम्रता पत्थर को भी मोम बना देती है । "

 हम पुनः अपने उन युवक - युवतियों को नम्रता के प्रति जागरूक कर देना चाहते हैं , जो उच्च पदस्थ अधिकारी के पद को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील हैं । पद का अहंकार व्यक्ति पर बहुत शीघ्र अधिकार कर लेता है , क्योंकि अधिकार सुख बहुत मादक होता है । साथ ही चाटुकार सहयोगी एवं स्वार्थी मित्र अधिकारी के विवेक को तमसाछन्न करने के हेतु बन जाते हैं । अतएव हम चाहते हैं कि आप इस यहूदी कहावत को एक पल के लिए भी विस्मृत न करें- " He who takes his rank lightly raises his dignity immensely- जो अपने पद को हल्के ढंग से देखता है , वह अपनी प्रतिष्ठा में अत्यधिक वृद्धि कर लेता है । " नम्रता एक जीवनव्यापी गुण है । हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में हों , यदि विनम्रतापूर्वक चलेंगे , तो किसी की आँखों में नहीं खटकेंगे । " बड़ों के प्रति नम्रता कर्त्तव्य है , समवयस्क के प्रति विनय की सूचक है , अनुजों के प्रति कुलीनता की द्योतक एवं अपने प्रति सुरक्षा कवच है । " ( सर टी. मूर )


तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है।

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी ।

इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “variousinfo.co.in” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×