माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ( MS Excel ) क्या है ? इसके कंपोनेंट्स और शॉर्टकट की (Shortcut Keys) जानिये।

Ashok Nayak
0

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ( MS Excel ) एक पावरफूल स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जो आपके डेटा को व्यवस्थित करने , कैलकुलेशन पूरी करने , निर्णय तक पहुँचने , ग्राफ , डेटा प्रोफेशन दिखाने वाली रिपोर्ट तैयार करने , व्यवस्थित डेटा को वेब पर पब्लिश करने तथा रीयल टाइम डेटा को एक्सेस करने की सुविधा देता है। माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने वर्ष 1985 में Mac OS के लिए, MS - Excel का प्रथम संस्करण बनाया था। वर्ष 1990 में यह MS - OFFICE पैकेज के साथ कम्बाइन्ड हो गया था।

इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट होती है , जिसका प्रयोग एकाउंटिंग उद्देशय ( Accounting Purpose ) के लिए , गणितीय कार्यों में बजट बनाने तथा बिल बनाने में करते हैं । इसे वर्कशीट भी कहते हैं । इसके अलावा आप स्प्रेडशीट में दूसरे प्रोग्रामों द्वारा बनाए अथवा आयात ( Import ) किए गए फोटोग्राफ , ड्राइंग , क्लिपआर्ट , लोगो ( Logo ) आदि भी जोड़ सकते हैं।

MS - Excel में स्प्रेडशीट या वर्क शीट बहुत से खानों या सैलों ( Cells ) का एक समूह होता है जिन्हें पंक्तियों ( Lines ) तथा कॉलमों ( Columns ) में व्यवस्थित किया जाता है । पंक्तियाँ दाएँ से बाएँ अर्थात् क्षैतिज ( Horizontal ) होती हैं , जबकि ऊपर से नीचे अर्थात् ऊर्ध्वाधर ( Vertical ) होते हैं ।

पंक्तियों को क्रम संख्याओं से पहचानते हैं तथा कॉलमों को A , B , C , अक्षर से पहचानते हैं ।

MS- एक्सेल के अलावा कुछ अन्य स्प्रेडशीट , जैसे कि स्नोबाल ( Snowball ) , Lotus 1-2-3 , एप्पल नम्बर्स ( Apple Numbers ) आदि हैं । इसे डेटा बेस की तरह प्रयोग कर सकते हैं जो सम्बन्धित डेटा को स्टोर करता है । इसके द्वारा किसी विशेष डेटा को एक पैटर्न के आधार पर ढूँढा जा सकता हैं । आइये MS Excel के बाटे में विस्तार से जानते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ( MS Excel ) क्या है ? इसके कंपोनेंट्स और शॉर्टकट की (Shortcut Keys) जानिये।

Table of content (toc)


MS - Excel को प्रारम्भ करना ( To Start MS - Excel )

आप MS - Excel को प्रारम्भ करने के लिए निम्न में से कोई भी एक विधि प्रयोग कर सकते हैं ।

1. डेस्कटॉप पर उपलब्ध MS - Excel के शार्टकट पर डबल क्लिक करके MS - Excel को प्रारम्भ कर सकते हैं ।

2 . Start → All Programs → MS - OFFICE → Microsoft OFFICE Excel 2007 पर क्लिक करके भी MS - Excel को प्रारम्भ कर सकते हैं ।

3 . स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद रन कमान्ड पर क्लिक करें । क्लिक करने के बाद रन विन्डो में Excel टाइप करके एण्टर की दबाने से भी MS - Excel की विन्डो खुल जाती है ।

Microsoft Excel


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अवयव ( Components of Microsoft Excel )

1. टाइटल बार ( Title Bar )

यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की विण्डो में सबसे ऊपर एक रिबन ( पट्टी ) होती हैं , जो फाइल के नाम तथा जिस सॉफ्टवेयर में फाइल खुली है उस सॉफ्टवेयर का नाम दिखाती है ।

2. रिबन ( Ribbon )

यह स्क्रीन के TOP पर टाइटल बार के नीचे एक पट्टी होती है । इसमें किसी कार्य को करने के लिए आदेशों का एक पैनल ( Pannel Commands ) होता है । इन आदेशों के पैनल को एक टैब के साथ जोड़ दिया जाता है । जब हम टैब पर क्लिक करते हैं । तो ये पैनल इसी रिबन पर दिखाई देते हैं । इस रिबन को छिपाया भी जा सकता है ।

3. टैब ( Tab )

MS - Excel में टाइटल बार के नीचे , मेन्यू बार होता है । इस मेन्यू बार मे लगे हुए बटन को टैब कहते हैं ; जैसे- होम टैब , इनसर्ट टैब , पेज ले | आउट टैब , फार्मूला टैब , डेटा टैब , रिव्यू और व्यू टैब आदि । इन टैब्स के साथ कुछ सहायक कमाण्ड भी होती है । जिनका प्रयोग कार्य के दौरान कभी - कभी करना पड़ता है । कुछ कमाण्डों का विवरण निम्नलिखित हैं

( i ) क्लिप बोर्ड ( Clip Board )

क्लिप बोर्ड में किसी सैल को डेटा या टेक्स्ट को कट , कॉपी तथा पेस्ट करने के लिए कमाण्ड रहता है । कट या कॉपी किया हुआ डेटा क्लिप बोर्ड में स्टोर हो जाता है । जिसे आगे हम कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं ।

( ii ) एलाइनमेन्ट ( Alignment )

इसका प्रयोग किसी सेल में टेक्स्ट के एलाइनमेन्ट को बदलने के लिए करते हैं । इसमें दो प्रकार के एलाइनमेन्ट होते हैं । उर्ध्वाधर एलाइनमेन्ट और क्षैतिज एलाइनमेन्ट । इनमें टेक्स्ट को इन्डेन्ट करने , तथा यदि टेक्स्ट सेल में भर जाए तो Cell में अगली लाइन से लिखने के लिए ( Wrap Text ) की सुविधा होती है । इसमें दो सैलों को मर्ज ( Merge ) करने तथा किसी टेक्स्ट को एक सेल में फिट करने की सुविधा भी होती है ।

( iii ) टेबल ( Table )

इसका प्रयोग , सेलों के समूह को टेबल की तरह परिभाषित करने के लिए होता है । ये टेबल डेटा को फिल्टर करने तथा उसे एक क्रम में रखने में उपयोगी होते हैं । इसके द्वारा पाइवोट टेबल ( Pivote Table ) या चार्ट भी बनाया जाता है । जो डेटा को व्यवस्थित करने तथा उसका सारांश प्रस्तुत करने में उपयोगी सिद्ध होता है । 


( iv ) फंक्शन लाइब्रेरी ( Function Library )

इनमें अनेक प्रकार के फंक्शन जैसे कि मैथमेटिकल फंक्शन , लॉजिकल फंक्शन तथा त्रिकोणमितीय फंक्शन होते हैं जो गणनाओं में प्रयोग किए जाते हैं । उदाहरण के लिए SUM ( ) , AND , IF , LOOKUP , AVG , DATE आदि लाइब्रेरी फंक्शन हैं 

( v ) मैक्रोस ( Macros )

इसका प्रयोग कार्यों के ( Sequence Actions ) को परिवभाषित करने के लिए किया जाता है ।

जब कार्यों का क्रम परिभाषित हो जाता है तो इसे एक डॉक्यूमेन्ट या एक से अधिक डॉक्यूमेन्ट पर बार - बार प्रयोग करके किसी विशेष कार्य को सम्पन्न करा सकते हैं ।

4. स्टेटस बार ( Status Bar )

विन्डो टास्क बार के ठीक ऊपर और स्क्रीन के बॉटम में जो बार होती है । उसे स्टेटस बार कहते हैं । यह जो वर्कशीट करेन्ट टाइम में खुली रहती है । उसकी सूचना दिखाता है ; जैसे कि पेज नम्बर , व्यू शॉर्टकट , जूम स्लाइडर आदि ।

5. फॉर्मूला बार ( Formula Bar )

यह रिबन के नीचे होता है । इसके दो भाग होते हैं । पहला नेम बॉक्स ( Name Box ) जो किसी सेल के रिफरेंस को दिखाता है तथा दूसरा फार्मूला , जिसमें कुछ टाइप करते है । इसमें पहले से परिभाषित फॉर्मूला होता है जिसका प्रयोग कैलकुलेशन में किया जाता है । तथा एक्टिव सेल के कन्टेन्ट्स भी इसी में डिस्प्ले होते हैं ।स्प्रेडशीट से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य ( Important Facts Related to Spreadsheet )

MS - Excel में स्प्रेडशीट बनाए जाते हैं जिसमें डेटा को टाइप किया जाता है ।

MS - Excel से सम्बन्धित कुछ मुख्य तथ्य ( Terms ) निम्नलिखित हैं


1. स्प्रेडशीट एक सॉफ्टवेयर टूल होता है जिसका प्रयोग संख्याओं के समूह को एन्टर ( Enter ) करने , कैलुकुलेट करने , मैनीपुलेट करने और एनालाइज ( Analyze ) करने के लिए होता है । इसमें पंक्तियों और कॉलमों के प्रतिच्छेद ( Intersection ) से बहुत सारे सैल्स ( Cell ) बनते हैं । सेल एक प्रकार का कन्टेनर होता है जो संख्याओं ( Numbers ) , सूत्रों ( Formulae ) और टेक्स्ट ( लेबल्स ) को होल्ड ( Hold ) करता है ।

2. सेलों के समूह ( Array ) को शीट या वर्कशीट ( Worksheet ) कहते हैं ।

3. वर्कशीट के अन्दर सारणी में सूचनाएँ पंक्तियों और कॉलमों में प्रदर्शित होती हैं ।

4. वर्क बुक एक डॉक्यूमेन्ट होता है , जिसमें एक या एक से अधिक वर्कशीट होती है ।

5. पंक्तियों की पहचान संख्याएँ 1 , 2 , 3 ........ से होती है ।

6. कॉलमों की पहचान अक्षरों के समूह A , B , C .......... AA , AB ......... Z आदि से होती है ।

7. सेल पॉइंटर एक सेल की बाउन्ड्री होती है जो ये बताती है कि करेन्ट टाइम में कौन - सा सेल एक्टिव है।

8. फार्मूला ( Formula ) एक समीकरण ( Equation ) होता है , जिसका प्रयोग किसी सेल की वैल्यू को कैलकुलेट करने के लिए करते हैं । कोई भी फार्मूला = के बाद लिखते हैं।

9. सैल एड्रेस , पंक्तियों और कॉलमों के अक्षर और संख्याओं के प्रतिच्छेद ( Intersection ) को दर्शाता है , जैसे C5 का अर्थ कॉलम C और पंक्ति 5 है ।

चार्ट ( Charts )

एमएस एक्सेल में किसी वर्कशीट के डेटा के ग्राफिकल ( Graphical ) एवं पिक्टोरियल ( Pictorial ) प्रजेन्टेशन ( Presentation ) के लिए चार्ट का प्रयोग करते हैं ।

एक्सेल चार्टों की यह विशेषता होती है कि जब भी आप उस डेटा में कोई परिवर्तन करते हैं । जिस पर चार्ट आधारित है , तो सम्बन्धित चार्ट में वह परिवर्तन तत्काल कर दिया जाता है या ऐसा करने के लिए पूछा जाता है ।

चार्ट छः प्रकार के होते हैं

1. कॉलम चार्ट

2. बार चार्ट

3. लाइन चार्ट

4. एरिया चार्ट

5 . पाई चार्ट

6 . XY या स्र्केटर चार्ट

चार्ट के तत्त्व ( Elements of Chart )

1. चार्ट एरिया ( Chart Area )

किसी चार्ट को बनाने में प्रयोग किया गया कुल क्षेत्र चार्ट एरिया होता है । चार्ट एरिया से चार्ट को घेरने के लिए | एक आयताकार बॉक्स का प्रयोग करते हैं । इस आयताकार बॉक्स का एरिया , चार्ट एरिया कहलाता है ।

2. प्लाट एरिया ( Plot Area )

वह क्षेत्रफल जिसमें डेटा को चार्ट के रूप में प्रदर्शित करते हैं । प्लाट एरिया कहलाता है । प्लाट एरिया 2D - Chart में अक्षों से घिरा होता है जबकि 3D chart में | वॉल्स ( Walls ) और फ्लोर ( Floor ) से घिरा होता है ।

3. चार्टशीर्षक ( Chart Title )

ये चार्ट और दोनों अक्षों ( X और Y ) के शीर्षक होते हैं । इससे हमें पता चलता है कि चार्ट हमें क्या दिखाना चाहता है और उसके अक्षों के मानों का क्या अर्थ है । अक्ष ( Axes ) सामान्यतः किसी चार्ट में दो अक्ष होते हैं , जिन्हें क्रमशः X और Y अक्ष कहा जाता है ।

X- अक्ष क्षैतिज अक्ष होता है जिसे कैटेगरी ( Category ) अक्ष भी कहते हैं ।

Y- अक्ष उर्ध्वाधर अक्ष होता है , जिसे वैल्यू अक्ष भी कहते है । अक्ष शीर्षक ( Axis Title ) X , Y और Z अक्षों के मानों को जिस शीर्षक से प्रस्तुत करते हैं । उसे अक्ष शीर्षक कहते हैं । ये बताते हैं कि अक्षों के मानों ( Values ) का क्या अर्थ है ।

4. डेटा श्रेणियाँ ( Data Series )

डेटा श्रेणियाँ उन सभी मानों की सूची है , जिनको हम चार्ट में दिखाना चाहते हैं । चित्र में खरीद और बिक्री दो डेटा श्रेणियाँ हैं जो भिन्न - भिन्न रंगों के कॉलमों द्वारा दिखाई गई है।

5. ग्रिड लाइनें ( Grid Lines )

ये कुछ बैकग्राउण्ड लाइनें होती हैं । इनमें हमें प्रत्येक डेटा श्रेणी के मानों का स्तर पता चलता है । ग्रिड लाइनें दो प्रकार की होती हैं- मुख्य ( Major ) और गौण ( Minor ) । मुख्य ग्रिड लाइनें मुख्य स्तरों को दिखाती है । जबकि गौण ग्रिड लाइनें छोटे स्तरों को दिखाती है । एक्स - अक्ष की ग्रिड लाइनें उर्ध्वाधर ( Vertical ) होती हैं जबकि वाई ( Y ) अक्ष की ग्रिड लाइनें क्षैतिज ( Horizontal ) होती है ।

6. संकेत ( Legends )

ये हमें चार्ट में उपयोग किए गए विभिन्न प्रकार के कॉलमों , रेखाओं , बिन्दुओं और रंगों का अर्थ बताते हैं

सामान्यतः प्रत्येक डेटा श्रेणी के लिए एक संकेत होता है , जो चार्ट में दिखाया जाता है । संकेतों को दाएँ , बाएँ , ऊपर या नीचे या किसी कोने में कहीं भी दिखाया जा सकता है । चित्र में संकेत नीचे दिखाए गए हैं ।

7. डेटा लेबल ( Data Lebel )

ये डेटा श्रेणी के वास्तविक मान होते हैं , जो चार्ट में उस मान को व्यक्त करने वाले कॉलम , रेखा या चिन्ह के पास ही दिखाए जाते हैं ।

8. डेटा सारणी ( Data Table )

यह एक साधारण सारणी होती है , जिसमें सभी डेटा श्रेणियों के मान दिखाए जाते हैं । यह सारणी चार्ट में किसी कोने पर दिखायी जा सकती है ।

Shortcut keys of MS Excel and Their Description

  • Ctrl+A – किसी भी वर्कशीट के पूरे डाटा को सलेक्ट करने के लिए.
  • Ctrl+B – हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को बोल्ड करने के लिए.
  • Ctrl+C – हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को कॉपी करें.
  • Ctrl+D – कॉलम भरने के लिए.
  • Ctrl+F – वर्तमान शीट को सर्च करने के लिए.
  • Ctrl+G – एक निश्चित क्षेत्र में जाने के लिए.
  • Ctrl+H – ढूंढकर कुछ भी बदलना.
  • Ctrl+I – इटैलिक करने के लिए.
  • Ctrl+K – हाइपर लिंक डालें
  • Ctrl+N – एक नई वर्कबुक बनाएं
  • Ctrl+O – एक नई वर्कबुक खोलें
  • Ctrl+P – खोली हुई शीट को प्रिंट करें
  • Ctrl+R – दांये भाग को भरने के लिए.
  • Ctrl+S – खोली गयी वर्कशीट को सेव करें
  • Ctrl+U – हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को अंडरलाइन करें
  • Ctrl+V – कॉपी किये गए पाठ को पेस्ट करें
  • Ctrl+W – खोली गयी वर्कबुक को बंद करें
  • Ctrl+X – हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को कट करें
  • Ctrl+Y – पिछली इंट्री को रिपीट करें
  • Ctrl+Z – पिछले परिवर्तन को वापस लायें.

  • Ctrl+1 – चयनित किये गए सेल्स का फॉर्मेट बदलें
  • Ctrl+2 –हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को बोल्ड करें
  • Ctrl+3 – हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को इटेलिक करें.
  • Ctrl+4 – हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को अंडरलाइन करें
  • Ctrl+5 – काटने के लिए
  • Ctrl+6 – ऑब्जेक्ट को दिखाएँ या छुपायें
  • Ctrl+7 – टूलबार को दिखाएं या छुपायें
  • Ctrl+8 –आउटलाइन सिंबल देखने के लिए
  • Ctrl+9 –रौ (Row) छुपाने के लिए
  • Ctrl+10 – कॉलम को छुपाने के लिए

  • Ctrl+Shift+: –वर्तमान समय डालें
  • Ctrl+; – वर्तमान तिथि डालें
  • Ctrl+` – Changes between displaying cell values or formulas in the worksheet.
  • Ctrl+’ – उपरोक्त सेल से एक फ़ॉर्मूला की कॉपी बनाएं
  • Ctrl+Shift+” – Copies value from cell above.
  • Ctrl+- – चयनित किये गए column या row को हटायें
  • Ctrl+Shift+= – एक नया column या row जोड़ें
  • Ctrl+Shift+~ –जनरल फॉर्मेट के लिए
  • Ctrl+Shift+@ – टाइम फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
  • Ctrl+Shift+! – कॉमा फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
  • Ctrl+Shift+$ – करेंसी फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
  • Ctrl+Shift+# – डेट फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
  • Ctrl+Shift+% – परसेंटेज फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
  • Ctrl+Shift+^ – एक्सपोंशियल फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
  • Ctrl+Shift+* – करंट रीजन को सेलेक्ट करने के लिए
  • Ctrl+Shift+& – चुने हुए सेल में आउटलाइन बाउंड्री के लिए
  • Ctrl+Shift+_ – बॉर्डर को हटायें
  • Ctrl++ – इन्सर्ट
  • Ctrl+- – हटायें
  • Ctrl+Shift+( – row को दिखाएँ
  • Ctrl+Shift+) – columns को दिखाएँ
  • Ctrl+/ – Selects the array containing the active cell.
  • Ctrl+\ – Selects the cells that have a static value or don’t match the formula in the active cell.
  • Ctrl+[ – Selects all cells referenced by formulas in the highlighted section.
  • Ctrl+] – Selects cells that contain formulas that reference the active cell.
  • Ctrl+Shift+{ – Selects all cells directly or indirectly referenced by formulas in the highlighted section.
  • Ctrl+Shift+} – Selects cells which contain formulas that directly or indirectly reference the active cell.
  • Ctrl+Shift+| (pipe) – Selects the cells within a column that don’t match the formula or static value in the active cell.
  • Ctrl+Enter – एक सेल के सभी कॉलम में एक ही चीज भरना
  • Ctrl+Spacebar – एक पूरा कॉलम सलेक्ट करना.
  • Ctrl+Shift+Spacebar – एक वर्कशीट पूरा सलेक्ट करें.
  • Ctrl+Home – शीट के पहले डब्बे में जाने के लिए.
  • Ctrl+End – वर्कशीट के आखरी सेल में जाने के लिए.
  • Ctrl+Tab – अगली वर्कबुक को एक्टिवेट करने के लिए.
  • Ctrl+Shift+Tab – पिछली वर्कबुक को एक्टिवेट के लिए.
  • Ctrl+Shift+A – फार्मूला में आर्ग्यूमेंट्स नाम डालने के लिए.
  • Ctrl+Shift+F – फोंट्स के लिए ड्रॉप डाउन मेन्यु खोलने के लिए.
  • Ctrl+Shift+O – उन सभी सेल्स को सलेक्ट करें जिसमें कमेंट है.
  • Ctrl+Shift+P – पॉइंट की साइज की ड्रॉप डाउन मेन्यु के लिए.
  • Shift+Insert – जो भी क्लिपबोर्ड में कॉपी किया है उसको पेस्ट करने के लिए.
  • Shift+Page Up – In a single column, highlights all cells above that are selected.
  • Shift+Page Down – In a single column, highlights all cells above that are selected.
  • Shift+Home – कर्सर की बायीं तरफ के सभी टेक्स्ट हाईलाईट करें.
  • Shift+End – कर्सर की दायीं तरफ के सभी टेक्स्ट हाईलाईट करें.
  • Shift+Up Arrow – Extends the highlighted area up one cell.
  • Shift+Down Arrow – Extends the highlighted area down one cell.
  • Shift+Left Arrow – Extends the highlighted area left one character.
  • Shift +Right Arrow – Extends the highlighted area right one character.
  • Alt+Tab – Cycles through applications.
  • Alt+Spacebar – Opens the system menu.
  • Alt+Backspace – Undo.
  • Alt+Enter – While typing text in a cell, pressing Alt+Enter will move to the next line, allowing for multiple lines of text in one cell.
  • Alt+= – Creates a formula to sum all of the above cells.
  • Alt+’ – Allows formatting on a dialog box.


  • F1 – हेल्प मेन्यु खोलें.
  • F2 – सलेक्ट किये गए सेल एडिट करें.
  • F3 – नाम पेस्ट करने के लिए.
  • F4 – पिछला एक्शन रिपीट करने के लिए.
  • F5 – नया पेज.
  • F6 – अगली विंडो.
  • F7 – स्पेलिंग चेक करने के लिए.
  • F8 – एक्सपांड मोड के लिए.
  • F9 – सब वर्कबुक को रीकेल्युकुलेट करें.
  • F10 – मेन्यु बार को एक्टिवेट करें.
  • F11 – नए चार्ट के लिए.
  • F12 – सेव करने का विकल्प.


  • Shift+F1 –ये क्या है जानने के लिए.
  • Shift+F2 – यूजर को सेल के कमेंट एडिट करने की अनुमति दें.
  • Shift+F3 – एक्सेल फ़ॉर्मूला विंडो खोलें.
  • Shift+F5 – सर्च बॉक्स के लिए.
  • Shift+F6 – पिछले पेज पर जाने के लिए.
  • Shift+F8 – Add to selection.
  • Shift+F9 – Performs calculate function on active sheet.
  • Ctrl+F3 – एक्सेल नैम मैनेजर को खोलें.
  • Ctrl+F4 – वर्तमान विंडो को बंद करें.
  • Ctrl+F5 – विंडो साइज रीस्टोर करने के लिए.
  • Ctrl+F6 – अगली वर्कबुक के लिए.
  • Ctrl+Shift+F – पिछली वर्कबुक पर जाने के लिए.
  • Ctrl+F7 – विंडो को मूव करने के लिए.
  • Ctrl+F8 – विंडो की साइज करने के लिए.
  • Ctrl+F9 – खुली हुई विंडो को मिनीमाइज के लिए.
  • Ctrl+F10 – खुली हुई विंडो की साइज मैक्सिमाइज करने के लिए.
  • Ctrl+F11 – मैक्रो शीट डालें.
  • Ctrl+F12 – एक फ़ाइल खोलें.
  • Ctrl+Shift+F3 – रो और कॉलम के नाम पर सूचि बनाने के लिए.
  • Ctrl+Shift+F6 – पिछली विंडो में जाने के लिए.
  • Ctrl+Shift+F12 – प्रिंट करने के लिए.


  • Alt+F1 – एक चार्ट इन्सर्ट करें.
  • Alt+F2 – सेव करने का विकल्प.
  • Alt+F4 – वर्कबुक से बाहर जाने के लिए.
  • Alt+F8 – मैक्रो डायलॉग बॉक्स के लिए.
  • Alt+F11 – सामान्य विजयुल एडिटर खोलें.
  • Alt+Shift+F1 – एक नई वर्कशीट बनाएं.
  • Alt+Shift+F2 – खुली हुई वर्कशीट को सुरक्षित करें.

इन्हें भी जानें

1. एक्सेल में उत्पन्न की गयी नयी वर्क बुक में बाइ डिफाल्ट ( By Default ) तीन वर्कशीट होती है ।

2. एक्टिव सेल वह सेल होता है , जिसमें आप करेन्टली काम कर रहे हो ।

3. एमएस एक्सेल का फाइल फॉर्मेट या एक्सटेंशन .xls होता है ।

4. इलस्ट्रेशन ग्रुप ( Illustration Group ) के द्वारा पिक्चर्स , क्लिप आर्ट , शेप और स्मार्ट आर्ट इनसर्ट कराते हैं ।

5. $ चिन्ह के द्वारा किसी सेल के लोकेशन को एक फिक्स्ड पोजीशन पर लॉक करते हैं ।

6. स्टैक्ड बार कॉलम ( Stacked Bar Colum )

किसी अद्वितीय वस्तु का सभी वस्तुओं से सम्बन्ध को बताता है ।

7. स्कैटर मानों ( Values ) के युग्म की तुलना करता है ।

8. चार्ट विजार्ड ( Chart wizard ) का प्रयोग एम एस - एक्सल में चार्ट बनाने के लिए करते हैं ।

9. एम्बेडेड ( Embedded ) चार्ट एक प्रकार का चार्ट होता है जो पहले से बनी हुई शीट पर खींचा जाता है ।


तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×