Class 12 Biology notes chapter 1 Reproduction of organisms (जीवों का प्रजनन)

Ashok Nayak
0

Class 12 Biology notes chapter 1: इस आर्टिकल में हम mp board class 12th biology ncert solution chapter 1 Reproduction of organisms प्रस्तुत कर रहे हैं। यह आर्टिकल 12वीं जीव विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Class 12 Biology notes chapter 1 Reproduction of organisms (जीवों का प्रजनन)


प्रश्न 1. जीवों के लिए जनन क्यों अनिवार्य है ? 

उत्तर : कोई भी जीव अमर ( immortal ) नहीं होता उसकी एक निश्चित जीवन - अवधि होती है । जीव मरते है लेकिन प्रजाति को निरन्तरता बनी रहती है । प्रजनन प्रजाति की निरन्तरता सुनिश्चित करता है । यह मृत्यु के रूप में हुई जीव - हानि को गौण ( secondary ) बना देता है । दूसरे , प्रजनन से उत्पन्न हुई विभिन्नताएँ जीव को बदले पर्यावरण में सफल जीवनयापन हेतु सक्षम बनने के अवसर देती हैं । ( अर्थात् ये जीवों के विकास में सहायक है ) । 

NCERT Solutions for Class 12 Biology chapter 1

प्रश्न 2. जनन की अच्छी विधि कौन - सी है और क्यों ? 

उत्तर : जीवों में सामान्यतया जनन दो प्रकार से होता है 

( i ) अलैंगिक जनन ( asexual reproduction ) 

( ii ) लैंगिक जनन ( sexual reproduction ) 

जीवों में जनन के लिए लैंगिक जनन विधि को अच्छा माना जाता है , इस विधि में विपरीत लिंग ( sex ) वाले दो जनक ( parents ) भाग लेते हैं । इनमें नर तथा मादा युग्मकों का संयुग्मन ( fusion ) होता है । संयुग्मन के फलस्वरूप बने युग्माणु या युग्मनज ( zygote ) से नए जीव का विकास होता है । युग्मक तथा युग्मनज निर्माण के समय गुणसूत्रों की जीन संरचना में भिन्नता आ जाने के कारण संतति पूर्ण रूप से अपने जनक के समान नहीं होती । संतति में उत्पन्न होने वाली भिन्नताएँ ( variations ) जैव विकास का आधार होती है । ये भिन्नताएं जीष को बदले पर्यावरण में भी सफल जीवनयापन के अवसर प्रदान करती हैं तथा संकर ओज प्रदान करती हैं । 

प्रश्न 3. अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न हुई संतति को क्लोन क्यों कहा गया है ? 

उत्तर : इस विधि में केवल समसूत्री विभाजन ( mitosis ) शामिल होता है अत : इसके द्वारा उत्पन्न संतति एक - दूसरे के समरूप एवं पूर्णरूप से अपने जनक के समान होती है । आकारिकीय ( morphological ) तथा आनुवंशिक ( genetically ) रूप से समान जीवों को क्लोक ( clone ) कहते हैं । अत : अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति को क्लोन कहा जाता है । 

प्रश्न 4. लैंगिक जनन के परिणामस्वरूप बनी संतति को जीवित रहने के अच्छे अवसर होते हैं , क्यों ? क्या यह कथन हर समय सही होता है ? 

उत्तर : लैंगिक जनन ( सेxual reproduction ) में विपरीत लिंग वाले तथा भिन्न आनुवंशिक संगठन वाले जीवों की आवश्यकता होती है । लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति अपने जनकों के अथवा आपस में भी समरूप ( identical ) नहीं होती , इनमें विभिन्नताएं ( variations ) पायी जाती हैं । यह विभिन्नता युग्मक निर्माण के समय होने वाले अर्द्धसूत्री विभाजन में जीन विनिमय ( erossing over ) , गुणसूत्रों का पृथक्करण तथा युग्मकों के यादृच्छिक संलयन ( random fusion ) के कारण उत्पन्न होती है । ये विभिन्नताएँ जीव को बदले पर्यावरण में सफल उत्तरजीविता की सम्भावनाएं प्रदान करती हैं । लैगिक जनन प्राय : अच्छे अवसर ही प्राप्त कराता है । हानिकारक लक्षण धीरे - धीरे समष्टि से विलुप्त हो जाते हैं , लेकिन पर्यावरण की भी इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है । लक्षणों का चुना जाना ( अच्छा होना या न होना ) पर्यावरण पर भी निर्भर करता है । कुल मिलाकर लैंगिक जनन के परिणामस्वरूप बनी संतति को जीवित रहने के अच्छे अवसर होते हैं । 

प्रश्न 5. अलैंगिक जनन द्वारा बनी संतति लैंगिक जनन द्वारा बनी संतति से किस प्रकार भिन्न है ? 

उत्तर : ( 1 ) अलैगिक जनन द्वारा बनी संतति एक - दूसरे के और अपने जनक के समरूप ( identical ) होती है । इसके विपरीत लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति एक - दूसरे से और अपने जनकों के समरूप नहीं होती ।

( ii ) अलैंगिक जनन द्वारा बनी संतति आकारिकीय तथा आनुवंशिक रूप से एक - दूसरे के समरूप या क्लोन होती है । इसके विपरीत लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति आकारिकीय तथा आनुवंशिक रूप से एक - दूसरे के समरूप नहीं होती , इनमें विभिन्नताएँ पायी जाती हैं । 


प्रश्न 6. अलैंगिक तथा लैंगिक जनन के मध्य विभेद स्थापित कीजिए । कायिक जनन को प्रारूपिक अलैंगिक जनन क्यों माना गया है ? 

उत्तर
अलैंगिक तथा लैंगिक जनन में अंतर
अलैंगिक तथा लैंगिक जनन के मध्य विभेद स्थापित कीजिए । कायिक जनन को प्रारूपिक अलैंगिक जनन क्यों माना गया है ?

कायिक जनन में पौधे का कोई कायिक भाग ( vegetative part ) पौधे से पृथक् होकर संतति पादप का निर्माण करता है इन संरचनाओं को कायिक प्रवर्ध ( प्रोपेग्यूल ) कहते हैं । इन संरचनाओं के निर्माण में दो जनक भाग नहीं लेते ; साथ ही कायिक जनन से बनी संतति आकारिकी व आनुवंशिक गुणों में अपने जनकों के समान या क्लोन होती है तथा इसमें युग्मक निर्माण व युग्मक संलयन नहीं होता । अत : कायिक जनन अलैंगिक जनन ही माना जाता है । 

प्रश्न 7. कायिक प्रवर्धन से क्या समझते हैं ? कोई दो उपयुक्त उदाहरण दीजिए । 

उत्तर : कायिक प्रवर्धन ( Vegetative Propagation ) - यह अलैंगिक जनन का एक प्रकार होता है , जिसमें सन्तति निर्माण पौधों के कायिक भागों या वर्षी भागों ( vegetative parts ) से होता है अत : यह कायिक जनन कहलाता है । प्राकृतिक कायिक जनन ( प्रवर्धन ) पौधों की जड़ , स्तम्भ अथवा पत्तियों से हो सकता है । आलू के स्वस्थ कन्द ( tuber ) में उपस्थित छोटे - छोटे गड्ढों में कलिकाएँ पायी जाती हैं । आलू को बोने पर अपस्थानिक कलिकाएँ विकसित होकर नए पौधे बनाती हैं । अदरक का भूमिगत तना प्रकन्द ( rhizome ) कहलाता है प्रकन्द की पर्वसन्धियों पर स्थित अपस्थानिक कलिकाएं विकसित होकर नया पौधा बना देती हैं ।

कायिक प्रवर्धन से क्या समझते हैं ? कोई दो उपयुक्त उदाहरण दीजिए ।


प्रश्न 8. व्याख्या कीजिए ( क ) किशोर चरण , ( ख ) प्रजनक चरण , ( ग ) जीर्णता चरण या जीर्णावस्था । 

उत्तर : ( क ) किशोरचरण ( Juvenile phase ) - सभी जीवधारी लैंगिक रूप से परिपक्व होने से पूर्व एक निश्चित वर्धी अवस्था से होकर गुजरते हैं , इसके पश्चात् ही वे लैंगिक जनन कर सकते हैं । इस अवस्था को प्राणियों में किशोर चरण या अवस्था तथा पौधों में कायिक अवस्था ( vegetative phase ) कहते हैं । इसकी अवधि विभिन्न जीवों में भिन्न - भिन्न होती है । 

( ख ) प्रजनक चरण ( Reproductive phase ) - किशोरावस्था अथवा कायिक प्रावस्था के समाप्त होने पर प्रजनक चरण अथवा जनन प्रावस्था प्रारम्भ होती है । पौधों में इस अवस्था में पुष्पन ( flowering ) प्रारम्भ हो जाता है । मनुष्य में यौवनारम्भ ( puberty ) से इसका प्रारम्भ होने लगता है जिसमें अनेक शारीरिक एवं आकारिकीय परिवर्तन आ जाते हैं । इस चरण में जीव , संतति उत्पन्न करने योग्य हो जाता है । यह अवस्था विभिन्न जीवों में अलग - अलग होती है अर्थात् किशोर चरण व जीर्णावस्था के बीच की अवस्था ही प्रजनन अवस्था होती है । स्तनियों में मदचक्र या ऋतुचक्र के प्रारम्भ से मेनोपॉज तक प्रजनक चरण कहलाता है । 

( ग ) जीर्णता चरण या जीर्णावस्था ( Senescent phase ) - यह जीवन - चक्र की अन्तिम अवस्था अथवा तीसरी अवस्था होती है । प्रजनन आयु की समाप्ति को जीर्णता चरण या जीर्णावस्था की प्रारम्भिक अवस्था माना जा सकता है । इस चरण में प्रजनन क्षमता के साथ - साथ उपापचय क्रियाएँ मन्द होने लगती हैं , ऊतकों का क्षय होने लगता है । शरीर के अंग धीरे - धीरे कार्य करना बन्द कर देते हैं और अन्तत : जीव की मृत्यु हो जाती है । इसे वृद्धावस्था भी कहते हैं । 

प्रश्न 9. अपनी जटिलता के बावजूद बड़े जीवों ने लैंगिक प्रजनन को अपनाया है , क्यों ? 

उत्तर : लैंगिक जनन ( Sexual reproduction ) अलैंगिक जनन की तुलना में जटिल , विस्तृत तथा धीमी प्रक्रिया होती है । यह अधिक ऊर्जा व संसाधनों की भी मांग करता है लेकिन फिर भी जटिल पादपों व जन्तुओं ने इसी को अपनाया है । संतति परस्पर तथा अपने जनकों के समरूप ( identical ) नहीं होती , इनमें विभिन्नताएँ ( variations ) पायी जाती हैं । विभिन्नताओं के कारण जीवधारी स्वयं को अपने वातावरण से अनुकूलित किए रहते हैं । विभिन्नताओं के कारण जीवों की जीवन शक्ति ( vigour and vitality ) की वृद्धि होती है । विभिन्नताओं के कारण ही जैव विकास होता है । लैंगिक जनन जीवधारियों को प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवित रहने में सहायक होता है । यही कारण है बड़े जीवधारियों ने शारीरिक जटिलता के साथ - साथ लैंगिक जनन को अपनाया है । 


प्रश्न 10. व्याख्या करके बताएँ कि अर्द्धसूत्री विभाजन तथा युग्मकजनन सदैव अन्तर - सम्बन्धित ( अन्तर्बद्ध ) होते हैं । 

उत्तर : लैंगिक जनन करने वाले जीवधारियों में प्रजनन के समय अर्द्धसूत्री विभाजन ( meiosis ) तथा युग्मकजनन ( gametogenesis ) प्रक्रियाएँ होती हैं । सामान्यतया लैंगिक जनन करने वाले जीव द्विगुणित ( diploid ) होते हैं । इनमें युग्मक निर्माण अर्द्धसूत्री विभाजन द्वारा होता है । युग्मकों में गुणसूत्रों की संख्या आधी रह जाती है , अर्थात् युग्मक अगुणित ( haploid ) होते हैं । अतः युग्मकजनन तथा अर्द्धसूत्री विभाजन क्रियाएँ अन्तरसम्बन्धित ( अन्तर्बद्ध ) होती है । निषेचन के फलस्वरूप नर तथा मादा अगुणित युग्मक संयुग्मन द्वारा द्विगुणित युग्मनज ( diploid zygote ) बनाता है । द्विगुणित युग्माणु से भ्रूणीय परिवर्धन द्वारा नए जीव का विकास होता है । अर्द्धसूत्री विभाजन , किसी प्रजाति में गुणसूत्र संख्या लैंगिक जनन के दौरान स्थिर बनाए रखने में मदद करता है । अगुणित जीवों में युग्मक निर्माण सूत्री विभाजन द्वारा तथा जाइगोटिक अर्द्धसूत्री विभाजन होता है । 


प्रश्न 11. प्रत्येक पुष्यीय पादप के भाग को पहचानिए तथा लिखिए कि वह अगुणित ( n ) है या द्विगुणित ( 2n ) । ( क ) अण्डाशय ( ख ) परागकोश ( ग ) अण्डा या डिम्ब ( घ ) परागकण ( ङ ) नर युग्मक ( च ) युग्मनजा 

उत्तर : पुष्पीय भाग-

( क ) अण्डाशय ( Ovary ) द्विगुणित ( 2n ) 

( ख ) परागकोश ( Anther ) - द्विगुणित ( 2n ) 

( ग ) अण्डा या डिम्ब ( Ova ) अगुणित ( n ) 

( घ ) परागकण ( Pollen grain ) - अगुणित ( n ) 

( ङ ) नर युग्मक ( Male gamete ) - अगुणित ( n ) 

( च ) युग्मनज ( Zygote ) - द्विगुणित ( 2n ) 

[ युग्मनज ( zygote ) शुक्राणु तथा अण्ड के मिलने से बनी द्विगुणित संरचना ( 2n ) होती है । ) 

प्रश्न 12. बाह्य निषेचन की व्याख्या कीजिए । इसके नुकसान बताइए । 

उत्तर : बाह्य निषेचन ( External Fertilization ) - जीव शरीर से बाहर जलीय माध्यम में होने वाला निषेचन बाहा निषेचन कहलाता है । अधिकांश शैवालों , मछलियों में और उभयचर प्राणियों में शुक्राणु ( नर युग्मक ) तथा अण्ड ( मादा युग्मक ) का संलयन शरीर से बाहर जल में होता है , इसे बाह्य निषेचन ( external fertilization ) कहते हैं ।

आन्तरिक निषेचन ( Internal Fertilization ) - अधिकांश प्राणियों और पादपों में युग्मक संलयन या निषेचन मादा जीव शरीर के अन्दर सम्पन्न होता है ; जैसे - स्तनी , पक्षी , सरीसृपों तथा पुष्पी पौधों आदि में । 

बाह्य निषेचन से हानियाँ ( Disadvantages of External Fertilization ) - 

( i ) जीवधारियों को अत्यधिक संख्या में युग्मकों का निर्माण करना होता है जिससे निषेचन के अवसर बढ़ जाएँ अर्थात् इनमें युग्मक संलयन के अवसर कम होते हैं । ऊर्जा व संसाधनों का अपव्यय होता है । 

( ii ) संतति शिकारियों द्वारा शिकार होने की स्थिति से गुजरती है , इसके फलस्वरूप इनकी उत्तरजीविता जोखिमपूर्ण होती है अर्थात् सन्तानें कम संख्या में जीवित रह पाती हैं , अर्थात् निषेचन सुनिश्चित नहीं होता । 

( iii ) बाह्य पर्यावरण में युग्मक व निषेचन से बना युग्मनज माध्यम की प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे उच्च ताप , प्रतिकूल रसायन दाब आदि से प्रभावित होते हैं । 

( iv ) युग्मकों की सुरक्षा का कोई प्रबन्ध नहीं होता । अधिकांश युग्मक जलधारा में व्यर्थ बह जाते हैं । 


प्रश्न 13. जूस्पोर ( अलैंगिक चलबीजाणु ) तथा युग्मनज के बीच विभेद कीजिए । 

उत्तर

जूस्पोर ( चलबीजाणु ) तथा युग्मनज में विभेद 

जूस्पोर ( चलबीजाणु ) तथा युग्मनज में विभेद


प्रश्न 14. युग्मकजनम एवं भ्रूणोद्भव के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए । 

उत्तर

युग्मकजनन एवं भ्रूणोद्भव में अन्तर ( Difference between Gametogenesis and Embryogenesis )

युग्मकजनन एवं भ्रूणोद्भव में अन्तर ( Difference between Gametogenesis and Embryogenesis )


प्रश्न 15. एक पुष्य में निवेचन - पश्च परिवर्तनों की व्याख्या कीजिए । 

उत्तर : पुष्प में निषेधन - पश्च परिवर्तन ( Post fertilization changes in a flower ) - निषेचन के फलस्वरूप बीजाण्ड से बीज तथा अण्डाशय से फलावरण ( pericarp ) का निर्माण होता है । बाह्य दलपत्र ( sepals ) , दलपत्र ( petals ) तथा पुंकेसर सूखकर गिर जाते हैं । युग्मनज ( zygote ) विभाजन व विभेदन द्वारा भ्रूण ( embryo ) में बदल जाता है । अण्डाशय की भिति - फलभित्ति बनाती है । 


प्रश्न 16. एक द्विलिंगी पुष्प क्या है ? अपने आस - पास से पाँच द्विलिंगी पुष्यों को एकत्र कीजिए और अपने शिक्षक की सहायता से इनके सामान्य ( स्थानीय ) एवं वैज्ञानिक नाम पता कीजिए । 

उत्तर : द्विलिंगी पुष्प ( Bisexual flower ) - जब पुष्प में नर जननांग पुमंग ( androecium ) तथा मादा जननांग जायांग ( gynoecium ) दोनों उपस्थित होते हैं तो पुष्प द्विलिंगी ( bisexual ) कहलाता है । सामान्यतया समीपवर्ती क्षेत्रों में पाए जाने वाले द्विलिंगी पुष्प निम्नवत् है ; जैसे --

( i ) सरसों - बेसिका कैम्पेस्ट्रिस ( Brassica campestris ) 

( ii ) मूली - रैफेनस सैटाइवस ( Raphanus sativus ) 

( iii ) मटर - पाइसम सैटाइवम ( Pisum sativum ) 

( iv ) सेम - डॉलीकोस लबलब ( Dotichos lablab ) 

( v ) अमलतास - केसिया फिस्टुला ( Cassia fistula ) 

( vi ) गुड़हल - हिबिस्कस रोजा साइनेन्सिस ( Hibiscus rosa sinensis ) 


प्रश्न 17. किसी भी कुकुरबिट पादप के कुछ पुष्यों की जाँच कीजिए और पुंकेसरी व स्त्रीकेसरी पुष्पों को पहचानने की कोशिश कीजिए । क्या आप अन्य एकलिंगी पौधों के नाम जानते हैं ? 

उत्तर : कुकरबिटेसी कुल के पादप अर्थात् कुकरबिट लौकी , कडू , खीरा , करेला , ककड़ी आदि हैं । कुकुरबिट पुष्प एकलिंगी होते हैं । नर पुष्प में अण्डप ( carpel ) अनुपस्थित होता है । मादा पुष्प में पुंकेसर ( stamens ) अनुपस्थित होता है । नर पुष्प पुंकेसरी ( staminate ) तथा मादा पुष्प स्त्रीकेसरी ( pistillate ) कहलाते हैं । 

पौधे प्राय : उभयलिंगाश्रयी ( monoecious ) होते हैं । नर व मादा पुष्प एक ही पौधे पर पाए जाते हैं । 

पुंकेसर सिनएंड्रस ( Synandrous ) अवस्था प्रदर्शित करते है अर्थात् सभी पुंकेसरों के पुतन्तु व परागकोश आपस में जुड़े होते हैं । जायांग त्रिअण्डपी होता है , इसमें भित्तीय बीजाण्डन्यास पाया जाता है । अण्डाशय ऊर्ध्ववर्ती होता है । 

K5 C5 A(5) G0

K5 C5 A0 G3

अन्य एकलिंगी पुष्प वाले पौधे-- 

( i ) मक्का - जिआ मेज ( Zea mays ) एकलिंगी किन्तु उभयलिंगाश्रयी 

( ii ) पपीता - कैरिका पपाया ( Carica papaya ) एकलिंगाश्रयी । 


प्रश्न 18. अण्डप्रजक प्राणियों की सन्तानों का उत्तरजीवन ( सरवाइवल ) सजीवप्रजक प्राणियों की तुलना में अधिक जोखिमयुक्त क्यों होता है ? व्याख्या कीजिए । 

उत्तर : अण्डप्रजक प्राणियों का जीवन सजीवप्रजक प्राणियों अर्थात् शिशु को जन्म देने वाले प्राणियों की तुलना में अधिक जोखिमपूर्ण होता है क्योंकि मछली व उभयचर प्राणि अनिषेचित अण्डे देते हैं । युग्मक संलयन जल में होता है । युग्मकों को न सिर्फ परभक्षियों के शिकार होने का खतरा होता है अपितु यह प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों जैसे उच्च ताप , प्रतिकूल pH , दाब , रसायन आदि से भी प्रभावित होते हैं । अनेक युग्मक तीव्र जलधारा में बह जाते हैं । 

सरीसृप व पक्षी वर्ग के जन्तु निषेचित अण्डे देते हैं जो कैल्सियम कार्बोनेट के खोल से ढके होते हैं । लेकिन इन अण्डों में भी विकसित हो रहा भ्रूण विपरीत पर्यावरणीय परिस्थितियों व परभक्षियों का आसानी से शिकार हो सकता है । सजीवप्रजक प्राणियों में निषेचन व भ्रूण का विकास मादा जन्तु के शरीर के अन्दर होता है । 

अतः भ्रूण की सुरक्षा सुनिश्चित होती है । साथ ही भ्रूण को मादा से पर्याप्त पोषण भी मिलता रहता है । अण्डे की सुरक्षा हर समय सुनिश्चित नहीं की जा सकती क्योंकि अण्डप्रजक प्राणियों को भोजन की तलाश में अण्डों से काफी दूर जाना पड़ सकता है । इसके विपरीत सजीवप्रजक प्राणियों का भ्रूण मादा के गर्भ में पलने के कारण हर समय सुरक्षित रहता है ।



NCERT Solution Variousinfo

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल Personal Contact Form को भर पर भी भेज सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी । इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “NCERT Solution Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×