Youtag Business Plan Reality || Youtag Fraud Or Real ? पूरी जानकारी

Ashok Nayak
0

नमस्कार दोस्तों, मैं एक बार फिर आपके सामने एक ऐसे प्लान की समीक्षा लेकर आया हूं जो बहुत जल्द निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। इसने भी बड़े - बड़े सपने दिखाकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया है। मैं Youtag Plan की बात कर रहा हूं। जी हां, आज मैं आपको YouTag Business Plan की पूरी समीक्षा और उसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं, यहाँ आपको Youtag Business Plan Reality और क्या Youtag Fraud Or Real है? पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Youtag Business Plan Reality || Youtag Fraud Or Real ? पूरी जानकारी

Youtag Plan Review : Real or Fake / Fraud Complete details in Hindi

Table of content (TOC)

मैं आपको youtag के प्लान को छोटे रूप में बताता हूं, क्योंकि किसी भी MLM बिजनेस या MLM प्लान को समझने के लिए उसके पूरे प्लान और कैलकुलेशन को समझना और जानना बेहद जरूरी है। अगर आप इन बातों को एक बार समझ लेंगे तो आपको अपने आप समझ आ जाएगा कि इस Youtag MLM Business or MLM Plan का भविष्य क्या होने वाला है।

तो आपको सबसे पहले YouTag प्लान क्या है? इसके बारे में बताता हूँ।

1. Youtag Plan क्या है ?

कंपनी ने अपने youtag plan को दो भागो में बाटा है।  पहला है Free Business Associate और दूसरा है Prime Business Associate . 

पहले वाले में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करने के बाद इनके कुछ सर्विस है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है जैसे mobile bill का भुक्तान ,  बिजली बिल , पानी बिल , FMCG प्रोडक्ट स्पा और ब्यूटी आदि। आप निचे फोटो में देख सकते है। 

Youtag Business Plan Reality


Youtag Free Services 

दूसरे वाले में आप को प्राइम मेंबर बनने के लिए Rs. 590/- देने होते है।   इसमें आप को ऊपर दी गयी सर्विस के साथ साथ इनकम करने का एक मौका दिया जाता है। और यही इस कंपनी का मुख्य काम है और सारा खेल यह शुरू होता है।  आप को कितने प्रकार की इनकम करने का मौका मिलता है आप निचे दिए गए फोटो से समझ सकते है। 

Youtag Business Plan Reality


Youtag Plan 

 में आप को इसके मुख्य इनकम के बारे में बता देता हु। (Type of Income in Youtag business Plan) 

Team Referral Income :

इसे हम डायरेक्ट रेफरल इनकम भी बोल सकते है जब इस प्लान में ज्वाइन हो जाते है और उसके बाद आप किसी ओर को भी इसके बारे में बता कर ज्वाइन करते है और वो भी प्राइम मेंबर बन जाता है तो आप को जोइनिंग अमाउंट का 50% मिलता है यानि Rs. 250/-. 

ये आप का 20 लेवल का प्लान है जिसमे आप को लेवल के अनुसार इनकम होती है। आप अपनी लेवल इनकम निचे फोटो में देख सकते है। 

Youtag Business Plan Reality


Youtag Level Income 

Service Passive Income (Cash Back Income) 

दूसरी इमके है सेल्फ कैश बैक यानी आप जब youtag India के एप्प से कोई सर्विस इस्तेमाल करते है तो आप को यहाँ से भी कॅश बैक मिलेगा वो भी पुरे 20 लेवल तक। Cash Back Income लेवल के अनुसार अलग अलग है राखी गयी है। 

पहले लेवल में आप को 10% दूसरे लेवल में आप को 6% तीसरे लेवल में 4% चौथे से पाचवे लेवल में आप को 2% और लेवल 6 से लेकर लेवल 20 तक आप को 1% कैश बैक इनकम मिलेगा।     

Direct Seller Referrals Income 

तीसरी मुख्य इनकम है डायरेक्ट सेलर रेफेर्रल्स इनकम यानी जब आप किसी को सेलर बनने के लिए रेफर करते है और वो सेलर के रूप में 1 लाख का बिज़नेस करता है तो आप को Rs. 500/-  मिलेगा। 

ठीक इसी प्रकार यदि आप 10 सेलर को रेफेर करते है और वो 10 लाख का बिज़नेस करते है तो आप को Rs.5000/- मिलेगा। आप निचे फोटो में देख सकते है की आप कितनी इनकम कर सकते है। 

Direct Seller Referral Income


Direct Seller Referral Income 
 

Note :  ये इनकम एक उदाहरण है आप को समझने के लिए ये इनकम ऊपर निचे या बदल सकती है। 

कंपनी ने अपने मेंबर्स के लिए कुछ रैंक भी रखी।  यदि आप डायरेक्ट रेफेर करते रहते है तो आप को कम्पनी की और से रेंक और गिफ्ट भी मिलते है। 

Ranks

1. Bronze Rank 2. Silver 3. Gold 4. Platinum 5. Diamond 6. Royal Star 7. Crown Star 8. Crown Ambassador

Gifts

1. Sliver Coin 2. Bag 3. Tablet 4. Holidays Packages 5. Car 6. Car  7. Rs. 1.15 Cror cash

Royalty Income

कंपनी ने रॉयल्टी इनकम भी रखी है जो आप के रैंक के अनुसार मिलेगा।  आप निचे फोटो में देख सकते है की आप को रैंक के अनुसार कितनी रॉयल्टी मिलेगी। 

Royalty Income


Royalty Income 

2. Youtag India के MD/CMD कौन है ?

अब बात करते है की इस कम्पनी के पीछे कैसा मैनेजमेंट है और कितने लोग है। अगर youtag plan के PDF की बात माने तो इस कम्पनी में मुख्य रूप से 4 लोग है जो इस कंपनी को चला रहे है। 

1. Chandrabhan Singh Rajawat, CMD (Lawyer) 

2. Kumar Hem Chandra, Director (Retd. from Army, Medical )

3. Rohit Sharma, Director (Accountant)

4. Vinod Kumar Prajapat, Director (Engineer)  

3. YouTag India लीगल डाक्यूमेंट्स। 

जब कोई इन्वेस्टर किसी MLM Plan को ज्वाइन करने जाता है तो सब से पहले वो लीगल डाक्यूमेंट्स की डिमांड करता है।  तो आप को बता दू की इस कंपनी की माने तो इस के पास सभी प्रकार डाक्यूमेंट्स ले रखे है।  आप सभी डाक्यूमेंट्स देख सकते है। 

PAN CARD 



PAN CARD 

GST 

PAN CARD


GST 

MCA Certificate with TAN No.  

PAN CARD


MCA Certificate with TAN No.  

4. Youtag Plan Scam है की नहीं ? यानि Youtag Fake or Real ?

अब बात आती है की Youtag Plan Scam है की नहीं क्या Youtag Plan fake है की Real . तो में आप के सामने कुछ पॉइंट्स रख रहा हु जिसे पढ़ और देख कर आप अंदाज़ा या समझ जाओगी की Youtag India Plan का भविष्य कैसा है। 

1. Youtag Plan की कुछ सर्विस काम नहीं करती : 

जैसा की मैंने ऊपर बतया की आप इसकी कई सेर्विस को इस्तेमाल कर सकते है परन्तु इसकी कुछ सर्विस जो मोबाइल एप्लीकेशन में दी गयी और जो PDF plan में दी गयी उसमें काफी अंतर है।  इसकी कुछ सर्विस जैसे बस बुकिंग, स्पा , फास्टटैग मूवीज आदि केवल दिखने के लिए असल में काम नहीं करती है। 

2. एक Lawyer बुसनेस्स नहीं कर सकता :

जैसा की आप को पता होगा ही Chandrabhan Singh Rajawat , CMD एक Lawyer है।  में बता दू की Bar Council of India Rules 47-51 के अनुसार एक अधिवक्ता/Advocate किस कंपनी में MD नहीं बन सकता और ना ही वो Secretary का पद ले सकता है। 

रूल के अनुसार एक advocate किसी फर्म में पार्टनर बन सकता है वो भी बिना सैलरी के और सलाह देने के लिए बस।  Bar Council India के अनुसार कोई advocate फुल टाइम सैलरी पर काम नहीं  कर सकता यदि करता है तो वो एक advocate के रूप में नहीं कर सकता।  परन्तु यह इनके नाम के आगे लॉयर लिखा है। 

हो सकता है की इन्होने प्रैक्टिस छोड़ दी हो जब तक ये CMD है। 

3.  लीगल डाक्यूमेंट्स :

यदि आप ये सोच कर ज्वाइन कर रहे है की इस के पास सभी डाक्यूमेंट्स है तो में आप को बताना चाहूंगा की इस तरह की कई कम्पनिया बंद हो चुकी है और उनके पास सभी लीगल डाक्यूमेंट्स भी थे। ये एक अच्छी बात है ये कम्पनी  सर्विस दे रही है हालांकि सभी सर्विस शुरू नहीं हुए है शायद आने वाले टाइम पर हो। 

3.  Company का अपना वॉलेट :

किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आप को पहले youtag में पैसे ऐड करने होते है उसके बाद आप उन पैसो का इस्तेमाल सर्विस में कर सकते है।  ये थोड़ा रिस्की लगा।  कम्पनी ने ये नहीं बतया की इन्होने RBI से इस सिलसिले  लाइसेंस लिया है की नहीं जो की जरुरी होता है। 

4.  चैन सिस्टम पर काम करती है : 

ये कंपनी भी और कम्पनी के तरह चैन सिस्टम की तरह काम कराती है जिसे money rotation का शक होता है।  क्यों की  इनके पास अपना कोई प्रोडक्ट नहीं है। रही बात सर्विस की तो सारा पैसे मोबाइल कम्पनी या बिजली कम्पनी के पास जायेगा और इस पर जो कमिसन मिलेगा  वो इतना नहीं होता की इतने बड़े अमाउंट को दिया जा सके। 

5. एक डायरेक्टर का नाम PDF में नहीं बताया : 

यदि कम्पनी के pdf को मने तो हमें केवल 3 डायरेक्टर के नाम बताये गए है परन्तु जब मेने MCA के वेबसाइट पर चैक किया तो मुझे एक और नाम मिला जो है SARITA SINGH ये भी डायरेक्टर है।

6. Risk:

देखिये किसी भी बुसिनेस या MLM Plan में रिस्क जरूर होता है चाहे वो लीगल हो या ना हो। बिना रिस्क के बिज़नेस नहीं किया जा सकता।  यदि आप Rs. 590/- का रिस्क लेकर काम कर सकते है तो ये आप अपने बल बुते कर सकते है।   

5. कंपनी भागेगी की नहीं ? 

आमतौर पर हम ये सोचते है कोई MLM company भाग तो नहीं जाएगी या कितने दिन चलेगी।  ऊपर मेने कुछ फैक्ट रखे है उसके अकौर्डिंग सब कुछ ठीक रहा और इस कंपनी में जोइनिंग आती रही और प्राइम मेंबर बनते रहे टी ये कंपनी लम्बी चलेगी। 

कुछ बाते इस पर भी निर्भर करती है की कंपनी का मैनेजमेंट किस तरह से कंपनी को सम्भलता है और टाइम के अनुसार इसमें बदलाव करता है की नहीं।  क्योंकी जो समय के साथ नहीं चलता वो फिर कभी नहीं चलता। 

बाकी आप कमेंट कर के बातये की आप क्या सोचते है इस कंपनी के बारे में।  

Final Words

तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी! शेयरिंग बटन पोस्ट के नीचे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। इसके अलावा अगर बीच में कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में पूछने में संकोच न करें। आपकी सहायता कर हमें खुशी होगी। हम इससे जुड़े और भी पोस्ट लिखते रहेंगे। तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर हमारे ब्लॉग "various info: Education and Tech" को बुकमार्क (Ctrl + D) करना न भूलें और अपने ईमेल में सभी पोस्ट प्राप्त करने के लिए हमें अभी सब्सक्राइब करें। 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। आप इसे व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर साझा करके अधिक लोगों तक पहुंचने में हमारी सहायता कर सकते हैं। शुक्रिया!

https://digitalbharatportal.in/New-Retlaer-Registration.php

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

If you liked the information of this article, then please share your experience by commenting. This is very helpful for us and other readers. Thank you

Post a Comment (0)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Adblocker detected! Please consider reading this notice.

We've detected that you are using AdBlock Plus or some other adblocking software which is preventing the page from fully loading.

We don't have any banner, Flash, animation, obnoxious sound, or popup ad. We do not implement these annoying types of ads!

We need money to operate the site, and almost all of it comes from our online advertising.

×